दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के पास हैं सबसे ज्यादा फेक फौलोवर्स, पढ़ें खबर

आज की तारीख में हर कोई ये चाहता है कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ज्यादा से ज्यादा फौलोवर्स हों और तो और आज के समय में सभी सेलेब्रिटीज की पौपुलैरिटी उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फौलोवर्स देख कर ही पता लगाई जा सकती है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्रिटीज ऐसे हैं जो कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए फेक फौलोवर्स पैसे दे कर खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि इन फेक फौलोवर्स खरीदने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक कई नाम शामिल हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं वे लिस्ट-

किम कार्दशियन (Kim Kardashian)

 

View this post on Instagram

 

🧡

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अमेरिका की पौपुलर टीवी पर्सनैलिटी और मॉडल में से एक हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 187 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. खबरों की माने तो किम कार्दशियन के पास 44 प्रतिशत फेक इंस्टाग्राम फौलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

माइली साइरस (Miley Cyrus)

 

View this post on Instagram

 

BTS @vmas 🤘

A post shared by Miley Cyrus (@mileycyrus) on

माइली साइरस (Miley Cyrus) अमेरिका की जानी मानी एक्ट्रेस, सिंगर, और म्यूजिक प्रोड्यूसर में से एक हैं. माइली साइरस के इंस्टाग्राम पर करीब 114 मिलियल फौलोवर्स हैं जिसमे से 45 प्रतिशत फौलोवर्स फेक हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

 

View this post on Instagram

 

Prepping for brunch the only way I know how… with @bonvivspikedseltzer.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं और तो और प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज भी जीत चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 57 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं जिसमें से 43 प्रतिशत फौलोवर्स फेक हैं.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande)

एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) अमेरिका की सबसे पौपुलर सिंगर में से एक हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 201 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. सर्वे के मुताबिक एरियाना ग्रांडे के इंस्टाग्राम फौलोवर्स में से 46 प्रतिशत फौलोवर्स फेक हैं.

कैटी पेरी (Katy Perry)

कैटी पेरी (Katy Perry) अमेरिका की सबसे फेमस सिंगर और जज हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 106 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं जिसमें से 44 प्रतिशत फौलोवर्स फेक हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

कॉर्टनी कर्दाशियां (Kourtney Kardash)

 

View this post on Instagram

 

greetings earthlings

A post shared by Kourtney Kardashian (@kourtneykardash) on

कॉर्टनी कर्दाशियां अमेरिका की पौपुलर मीडिया पर्सनैलिटी और मॉडल हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 101 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. खबरों के अनुसार 101 मिलियन में से 46 प्रतिशत फौलोवर्स फेक हैं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

 

View this post on Instagram

 

#happysunday

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की सबसे सफल और पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनके पास इंस्टाग्राम पर 52 मिलियल से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. दीपिका पादुकोण के इन फौलोवर्स में से 48 प्रतिशत फौलोवर्स फेक हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें