ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम ने सेट पर मनाई धूमधाम से मकर संक्रांति, सामने आई ये तस्वीरें

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh rishta Kya Kehlata hai) कि टीवी का सबसे लोकप्रिय शो रहा है. इस शो ने लोगों के दिल पर पूरे 15 साल राज किया है. इस शो की स्टार कास्ट में इन सालों में ढेर सारे बदलाव भी आए हैं. इतना ही नहीं, शो में तीन बार जनरेशन लीप भी आ चुके है और अब कहानी चौथी जनरेशन पर चल रही है. वही, शो के लीड रोल (Lead Roll)  एक्टर और एक्ट्रेस भी चेंज हुए है और अब ये सब मिलकर शो के सेट पर मकर संक्राति मनाते हुए नजर आए है.

जी हां,ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से आए दिन ढेर सारे फोटोज सामने आते हैं. अब सीरियल के सेट से मकर संक्रांति सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं. जहां सभी कलाकार मस्ती करते हुए दिखाई दिए है.


दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में मकर संक्रांति के एपिसोड को काफी स्पेशल रखा गया है, जिस वजह से सेट पर ढेर सारी तैयारी हुई है. इसी वजह से सेट से सामने आई फोटोज में हर कलाकार बहुत ही खूबसूरती के साथ तैयार है और काफी अच्छा लग रहा है. समृद्धि शुक्ला इस सीरियल में अभिरा का रोल निभा रही हैं और वह मकर संक्रांति के एपिसोड में काफी सुंदर लगेंगी. इस फोटोज में समृद्धि को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है.


इस सीरियल के सेट पर श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी एक साथ रहती हैं. इन फोटो में तीन सहेलियों के साथ समृद्धि शुक्ला भी नजर आ रही हैं. समृद्धि पर उनकी ऑन स्क्रीन सासू मां ढेर सारा प्यार लुटा रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के मकर संक्रांति के महा-एपिसोड में भूमि त्रिवेदी नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallaviiiii❤✨ (@samridhiiifp)


इस तस्वीर में प्रीती चौधरी अपने ऑन स्क्रीन पति के साथ नजर आ रही हैं. बता दें के शो में प्रीति का रोल काफी शांत महिला का है, जो अपने पति की एक आवाज पर खड़ी हो जाती है. श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी की रील्स सेट से खूब वायरल होती हैं. मकर संक्रांति के मौके पर भी तीनों अभिनेत्रियों ने ढेर सारी रील्स बनाई है

बता दें कि श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी ने लोहड़ी के मौके पर अनीता राज के साथ रील बनाई थी. चारों एक्ट्रेसेस की इस रील को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है.


सीरियल की नई स्टार कास्ट में अनिता राज, समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी, श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा समेत कई कलाकार हैं. शो में एमी त्रिवेदी, सचिन त्यागी नजर आ रहे हैं.

YRKKH: घर पहुंचा अभीर, अभिमन्यु से की ये बड़ी डिमांड

इन दिनों शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ढेर सारा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है बीते एपिसोड में अभिनव घर से गायब हो गया था जिससे ढ़ूंढने के लिए अभिमन्यु ने लाखों का इनाम रखा था, लेकिन अब सबके लिए खुशखबरी है कि अभिनव वापस घर आ गया है जिस खुशी में मंजरी कचौडिया बनाएंगी.

एपिसोड़ की शुरुआत में दिखाया जाएंगा कि अभीर एक फुटबॉल पर हेल्प अभीर लिखकर कीक मारता है. जो कि बॉल अभिमन्यु और अक्षरा के पास पहुंच जाएंगी. दोनों ढ़ूढंते-ढूढ़ंते शिव मंदिर पहुंच जाते है जहां उनकी मुलाकात अभिनव से होती है अभीर को देखते ही अक्षरा उसे अपने गले से लगा लेती है. वह अभीर को बताएंगी कि वह और अभिनव उससे बहुत प्यार करते है. इससे के बाद अक्षरा और अभिमन्यु , अभीर को अपने साथ बिडला हाउस ले जाएगें. जिससे सुन अभीर बहुत खुश हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

अभीर के घर पहुंचने पर खुश होगा सारा घर

अभीर को देखते ही सबके चहरे पर चमक आ जाती है सभी काफी खुश हो जाते है.सब अभीर का समझाएगे कि ऐसे बिना बताए घर से नहीं जाना है. एक तरफ जहा सभी अभीर को प्यार कर रहे है तो दूसरी तरफ मंजरी को अपनी गलती का एहसास होगा. वह रोने लगेगी और वहा से चली जाएगी.जब अभीर सबसे मिल लेगा तब वह मंजरी को ढ़ूढ़ने लगेगा. वह कहेगा कि दीदी क्या मुझसे गुस्सा है वह मुझसे मिलने नहीं आई. अक्षरा तभी मंजरी को कोने पर खड़ा रोते हुए देख लेगी और अभीर के पास ले जाएगी.

मंजरी अभीर से माफी मांगेगी, लेकिन अभीर माफ करने से मना कर देता है और कहता है कि अगर आप मेरे लिए कचौडिया बनाएंगी तभी माफ करुंगा, ये सब सुनकर सब हंसने लगते है वही कचौड़ी खाते वक्त अक्षरा का मंगसूत्र टूट जाएगा. वह अभिनव के लिए परेशान होने लगेगी, अभिनव का फोन भी नहीं लगेगा, तभी दरवाजे पर अभिनव आ जाता है. वह अभीर को अपने गले से लगा लेगा और डांट भी लगाएंगा. रूही सबको चुप कराएगी और कहेगी कि अभीर के आने की खुशी में केक काटेंगे. अभीर केक काटने से पहले फिश मांगेगा, कि वह अपने मम्मी-पापा के साथ कसौली वाले घर में रहूं. वह अभिमन्यु के पास जाएगा और कहेगा कि सॉरी डैडा , मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, आप बेस्ट हो लेकिन मेरे मम्मी-पापा बेस्ट से भी बेटर है. कोर्ट वाली आंटी मेरी बात नहीं मानेंगी आप तो मान जाओं. इस बात से अभिमन्यु का दिल टूट जाएगा.

YRKKH: अबीर को ढ़ूंढ़ने के लिए लाखों का इनाम रखेगा अभिमन्यु, अक्षु की सेवा करेंगी मंजरी

इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है ( yeh Rishta kya kehlata hai) में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है शो काफी बहतर चल रहा है. शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अक्षरा अबीर के गायब होने की खबर सुनते ही उदयपुर पहुंच जाती है.यहां पर वह अभिमन्यु पर खूब भड़कती है और तभी उसकी तबीयत खराब हो जाती है.दूसरी तरफ अबीर भी एक कपल के घर पर पहुंच जाता है. सीरियल का ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा भी घर से भागने की कोशिश करेगी. वहीं, अभिमन्यु अबीर को वापिस लाने के लिए गेम खेलेगा.

अपकमिंग एपिसोड़ में देखने को मिलेगा की अबीर एक कपल के घर पहुंच जाएगा. जहां वह अबीर से उसके मां-बाप का नाम पूछते है तब अबीर उन्हे अक्षरा और अभिनव के बारें में बताता है. और बताता है कि उसके मां-पापा कसौली में रहते हैं. दूसरी तरफ बिरला हाउस से अभिनव अक्षरा को ले जाने की बात करता है, तो आरोही उसे रोक लेती है. इसके बाद, मंजरी को भी अपनी गलतियों का पछतावा होता है और वह बीमार अक्षरा की सेवा करने लगती है.

अबीर के लिए इनाम रखेगा अभिमन्यु

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु अपने बेटे को पाने के लिए एक ईनाम का एलान करेगा. वह मीडिया के सामने आकर कहेगा कि जो उसके बेटे को ढूंढकर लाएगा वह उसे 50 लाख का ईनाम देगा, ये बात उस कपल को भी पता चल जाती है, जहां अबीर रह रहा होता है. इस चीज की भनक अबीर को भी लग जाती है और वह वहां से भाग जाता है. वह कपल अबीर को ढूंढने की कोशिश करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा को बिरला हाउस में होश आ जाता है और वह वहां से भागने की कोशिश करती है. तब परिवार के लोग उसे पकड़ लेते हैं और खाना खिलाने की जिद्द करते हैं. इस दौरान अक्षरा किसी की नहीं मानती, लेकिन कुछ देर बाद अचानक ही अक्षु का मुड बदल जाता है और वह खाना खाने के लिए मान जाती है. हालांकि, अभिमन्यु अक्षरा की चाल समझ जाता है और वह पहले ही गाड़ी तक पहुंच जाता है. इसके बाद अक्षरा सबको चमका देकर आती है और अभि काफी बहस के बाद अक्षरा को अपने साथ ले जाता है.

YRKKH: शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट, अबीर को सच बताएगा अभिमन्यू

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो में इन दिनों जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है शो में हर दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अबतक कहानी अक्षरा-अभिमन्यू और अभिनव के बीच रही है. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अबीर को अभिनव के बारे में सब पता है और अब वह अपनी मां से सवाल करता है कि कुछ ऐसा तो नहीं है, जो वह बताना चाहती है. यह सवाल सुनकर अक्षरा थोड़ा हैरान रह जाती है. वहीं, अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा. अभिमन्यु अबीर को सब सच बताने की सोच रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PH❤️ AA (@abhiraa_lifee_)

घर के बाहर करेंगे डेकोरेशन

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा और अभिनव मिलकर अबीर को मनाने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए वह घर के बाहर अच्छी सी डेकोरेशन करेंगे. ये सब देखकर अबीर खुश हो जाएगा और उनके साथ हंसने लगेगा. इसी दौरान अभिमन्यु के हाथ अबीर का लिखा हुआ एक नोट लग जाएगा, जिसमें अबीर अपने असली पापा को तलाश करने की बात लिखता है.

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अबीर का लिखा हुआ नोट पढ़कर अभिमन्यु बहुत इमोशनल हो जाएगा और रोने लगेगा. तब अभिमन्यु ये भी सोचेगा कि जो चीज वो अबीर से छुपाने की कोशिश कर रहे थे, वो पहले ही उसके बेटे को पता है और वह अपने पापा की तलाश कर रहा है. ये सब सोचने के बाद अभिमन्यु फैसला लेगा कि वह अपने बेटे को सब सच बता देगा. इसके लिए अभिमन्यु अबीर के पास जाता भी है, लेकिन अपने बेटे को अक्षरा और अभिनव के साथ खुश देखकर रुख जाता है.

YRKKH: विलेन बनेंगी आरोही की बेटी रूही, दिखाएंगी अपना असली चेहरा!

ये रिश्ता क्या कहलाता है इऩ दिनों हिट चल रहा है शो की कहानी में नया मोड़ आ गया है जिसकी वजह से ये दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है शो में अबतक अभि -अबीर के साथ समय बीता रहा है वहीं शो की कहानी अबीर और रुही के ईद-गिर्द घूमती नजर आ रही है. शो ने दर्शकों को 14 साल से अपना दिवाना बनाया हुआ अब ये ट्विस्ट देख दर्शक शो मे अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला ये जानने से खुद को रोक नहीं पा रहे है.

आपको बता दें, कि समर कैंप में अभिमन्यु अबीर के साथ ज्यादा समय बिता रहा है और यह सब रूही को पसंद नहीं आ रहा. यह सब अक्षरा और आरोही अच्छे से नोटिस भी कर रही है, लेकिन अभि कुछ नहीं समझ रहा. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि समर कैंप में हो रहे टास्क में अबीर और अभिमन्यु एक टीम में होते हैं. अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अबीर और अभि साथ मिलकर गार्डन में नया पौधा लगाते हैं और आरोही ये सब बहुत ध्यान से देख रही होती है. वह बार-बार सोचती है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये दोनों और पास हो जाएंगे. इस दौरान रूही, अक्षरा और अभिनव के पास होती है, लेकिन वह टास्क में ध्यान नहीं देती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु किसी काम से अबीर के पास से जाता है, तब वहीं रूही आ जाती है और अपनी मां से पूछती है कि पॉपी कहां है? इस दौरान रूही के हाथ में हल्का सा स्क्रैच लगा होता है, जिसे देख अबीर कहता है कि यह बहुत छोटा है. इस बात पर रूही भी जवाब देती है कि मेरे पॉपी मुझे हल्का सा भी स्क्रैच नहीं लगते देते. तभी अचानक अबीर के हाथ में हल्की सी चोट लगती है और अपने बेटे की आवाज सुनकर अभि भागकर आ जाता है और अपने बेटे का हाथ देखने लगता है. यह सब देखकर रूही भड़क जाएगी.

रूही करेंगी बड़ा तमाशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अबीर यह टास्क जीत जाते हैं, जिस वजह से अभि अपने बेटे को कंधे पर बैठाकर जमकर डांस करता है. यह सब रूही से बर्दाश्त नहीं होता और वह आगे आकर जबरदस्ती अबीर को अपने पॉपी को कंधे से उतारती है. इस दौरान वह अबीर को धक्का भी देती है, जिस वजह से काफी तमाशा होता है. इसके बाद, जब रूही आरोही को कहती है कि उसे अपने पुराने वाले पॉपी चाहिए, तो वह अपनी बेटी से कहती है कि तुम्हें खुद जाकर अपने पॉपी से बात करनी चाहिए. दूसरी तरफ, अक्षरा भी अभिमन्यु से बात करने का सोचती है.

YRKKH: अबीर को अभि से दूर करने के लिए कानूनी धमकी देगी अक्षु

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी फैमली ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जिसकी वजह से दर्शकों को ये शो काफी पसंद आ रहा है शो की टीआरपी भी अच्छी चल रही है. प्रणाली राठौर और हर्षद चौपड़ा स्टारर शो में बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिमन्यु को अबीर के बर्थडे के बारे में पता चलता है और फिर वह रातभर बर्थडे की तैयारी करता है. वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु का सामना अक्षरा और अभिनव से होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ♡ Kanhaiya ♡ (@abhiraforevar____)

अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि गोयनका हाउस में सारी पार्टी की तैयारी हो चुकी है और रुही अबीर को कमरे से बुलाने जाती है, लेकिन अबीर को पहले ही अभिमन्यु लेकर चला जाता है. इस दौरान वह अपने बेटे के साथ खूब मस्ती करता है. अभिमन्यु अबीर जमकर डांस करते हैं और फिर अभि अपने बेटे को छह गिफ्ट देता है.

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिनव उस जगह पर पहुंच जाएगा, जहां अभिमन्यु अबीर के होगा.  इस दौरान अभिनव का गुस्सा अभि पर फट पड़ेगा. अभिमन्यु अभिनव से कहता है कि आप ज्यादा अच्छे इंसान नहीं हैं. तब अभिनव उसे कहता है, ‘हां, मैं बहुत खराब इंसान हूं तभी तो एक अंजान लड़की का सहारा बना. किसी और के बच्चे को अपना नाम दिया। एक तूफानी रात में प्रेग्नेंट लड़की को अपनी पीठ पर लेकर गया.’ इस दौरान अभिनव हर पुरानी बात को याद करता है, जिससे अभि का मुंह बंद हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव की सारी बातें अक्षरा सुन लेती है और फिर वह अभि पर भड़कती है. वह साफ-साफ कहती है, ‘अगर अब से तुम मेरे बेटे को ऐसे लेकर आए, तो तुम्हें सीधा लीगल तरीके से जवाब देना होगा.’ इसके बाद अक्षरा अबीर के साथ चलती जाती है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट आएगा. अक्षरा अबीर को अभिमन्यु से दूर ले जाने के लिए कैंप जाने का फैसला लेगी.

YRKKH: शो में आय़ा जबरदस्त ट्वीस्ट, अभिनव बताएगा अबीर का सच

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त मोड़ आया है शो इन दिनों हिट चल रहा है. शो टीआरपी रेस में भी आगे चल रहा है अबतक शो की कहानी अभिमन्यु के बेटे के आसपास घूम रही है प्रणाली राठौर औऱ हर्षद चौपड़ा स्टारर शो में अभिमन्यु के सामने अबीर का सारा सच सामने आने वाला है.जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी बदल जानी है. इस सच का असर अभिनव और आऱोही की जिंदगी पर पड़ेगा. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिमन्यु अबीर के हाथ पर पूजा का धागा बांधता है, जिससे गोयनका हाउस में हंगामा होता है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु के सामने अभिनव खुद ही सारा सच बोल देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤ (@abhiralove_19)

आपको बता दें, कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव शराब के नशे में एक पार्क में चले जाते हैं, जहां पर दोनों खूब मस्ती करते हैं. इस दौरान दोनों कभी एक दूसरे के साथ इमोशनल होते हैं, तो कभी खूब डांस करते हैं. आरोही और अक्षरा अपने-अपने घर पर दोनों के लिए परेशान हो रही होती है. ऐसे में अक्षरा तो अभिनव को ढूंढने निकल जाती है लेकिन आरोही रूही की वजह से नहीं जा पाती. इस बीच, शराब के नशे में अभिमन्यु अभिनव से पूछता है कि वह जूनियर को क्यों लेकर जा रहे हैं. इस पर अभिनव बोलता है कि उसे इस बात का दुख नहीं है कि वह एक डॉक्टर को मरीज से दूर कर रहा है. बल्कि दुख तो है कि वह एक बेटे को बाप से दूर कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤ (@abhiralove_19)

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु और अभिनव यह बात कर रहे होते हैं तभी अक्षरा वहां पर पहुंच जाती है. हालांकि, वह कुछ सुन नहीं पाती. इसी वजह से वह परेशान होती है कि दोनों के बीच क्या बात हुई है. अक्षरा दोनों को खूब डांटती है और फिर अभिमन्यु को उसके घर छोड़ती है. यहां पर भी अभिमन्यु और अभिनव शराब के नशे में डांस करते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु और अभिनव सुबह उठते हैं तो दोनों का सिर दर्द रहता है. तब अभिनव अक्षरा से माफी मांगती है. इस दौरान दोनों यह फैसला लेते हैं कि वह पुरानी बातें भूलकर सिर्फ अबीर पर अपना सारा ध्यान देंगे.

YRKKH: अबीर का सच पता चलने के बाद ये कदम उठाएंगी आरोही, अभिमन्यु का बताने का लेगी फैसला

फैमिली ड्रामा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  स्टार प्लस पर हिट चल रहा है शो में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है जो कि शो को दिन पर दिन बेहतर बना रहा है.इस सीरियल में प्यार और लडाई दोनों को मेल है मेकर्स इस शो में हर दिन नए मोड़ लेकर आते है जो कि शो को टीआरपी की रेस में रखता है.

इन दिनों शो में गणगौर की पूजा चल रही है जिसमे भी तमाशा शुरु कर रखा है.हर्षद चौपड़ा औऱ प्रणाली राठौर स्टारर शो में अबतक देखने को मिला है कि आरोही को पता चल गया कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है और वह कही चली जाती है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड़ में आरोही वापस लौट आएगी और एक बड़ा फैसला लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshali (@yrkkh_harshali_love_143)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव मिलकर आरोही की तलाश करते हैं दूसरी तरफ घर के सभी लोग घाट पर ही रहकर आरोही का इंतजार करते हैं. इस बीच आरोही सड़क पर अकेले सोचती है कि वह अभिमन्यु को अबीर के बारे में सब सच बता देगी और यही फैसला लेकर वह घाट पर लौट आती है. इस दौरान आरोही को देखकर सबकी जान में जान आती है और हर कोई उससे सवाल करता है. लेकिन आरोही किसी को कुछ बता नहीं पाती. हालांकि, उसकी नजर अक्षरा पर ही रहती है, जिस वजह से अक्षु को किसी बड़ी बात का शक हो जाता है.

अक्षरा को आएगा बुरा सपना

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि घाट पर इतना तमाशा होने के बाद आरोही अक्षरा से अकेले में बात करने का फैसला लेती है. लेकिन तब बीच में रुही और अबीर आ जाते हैं और फिर सब घर चले जाते हैं। यहां अक्षरा को एक बुरा सपना आता है. वह देखती है कि अभिमन्यु अबीर को उससे छीनकर ले गया। यह सोचकर ही अक्षरा की जान निकल जाती है. इस दौरान सुरेखा की वजह से गोयनका हाउस में हंगामा होता है. सुरेखा की वजह से मुस्कान घर छोड़कर होस्टल रहना का फैसला लेती है और यह बात अक्षरा को पता चल जाती है, जिसके बाद घर के सभी लोग सुरेखा को खरी-खोटी सुनाते हैं. वहीं, मनीष गोयनका सुरेखा से कहते हैं कि अगर मुस्कान यहां से गई तो अच्छा नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshali (@yrkkh_harshali_love_143)

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलेगा कि बिरला हाउस में मंजरी सबके सामने आरोही और अभिमन्यु की शादी की बात करती है और कहती है कि एक महीने में सब कुछ करता है. इसी बीच, आरोही को रुही के हाथ में अबीर का खिलौना दिखता है, जिस वजह से वह अपनी बेटी को थोड़ा डांट भी देती है. इतना ही नहीं, वह उस खिलौनी को उसी वक्त अक्षरा को लौटाने भी निकल जाती है. इस दौरान वह न तो पैरों में चप्पल पहनती है और ना ही पर्स लेती है. आरोही की यह जल्दबाजी देख हर कोई हैरान रह जाता है.

YRKKH: अबीर की बीमारी से टूटेगा अभिनव का दिल, अक्षरा से छुपाएंगे सच

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों हिट चल रहा है, शो टीआरपी की रेस में चल रहा है शो में हर दिन नए -नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को ओर बेहतर बना रहे है दर्शक अभिनव औऱ अक्षरा को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड है लेकिन शो में इन दिनों कुछ अलग ही ट्वीस्ट चल रहा है बीते दिन शो में दिखाया गया था कि अस्पताल में एडमिट अबीर की हालत में थोड़ा सुधार आता है, जिससे अक्षरा और अभिनव की जान में जान आती है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में अभिनव पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है.

हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौर स्टारर शो में हर दिन नए मोड़ देखने को मिल रहे है अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अबीर अस्पताल से घर आ जाएगा, जिसके बाद वह अभिमन्यु को फोन करने की सोचता है. लेकिन अक्षरा उसे फोन नहीं करने देती. इस दौरान अक्षु उसे पूछती है कि जब उसकी तबीयत खराब थी तो उसने पहले कभी क्यों नहीं बताया. अभिनव भी उससे कहता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जिसके बाद अबीर सॉरी भी कहता है. इसके बाद रात को अभिनव और अक्षरा सिर्फ अबीर के बारे में सोचते हैं.

आपको बता दें कि शो यही खत्म नहीं होता है शो में आएगा दिखाया जाएगा कि बिरला हाउस में अभिमन्यु और आरोही की शादी की बात चलती है और मंजरी शेफाली की वजह से शादी की डेट को आगे खिसकाने की बात करती है. लेकिन शेफाली साफ कह देती है कि उसकी वजह से कुछ नहीं बदलेगा. वह भी अपने देवर की शादी में नाचना चाहती है. इस दौरान रूही कहती है कि वह शादी में अबीर को भी बुलाना चाहती है. इस बात पर मंजरी हैरान रह जाती है और वह बार-बार कोई न कोई बहाना बनाने लगती है. ताकि अक्षरा न आ पाए.

अबीर की रिपोर्ट लगेंगी अक्षरा के हाथ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिनव अगले दिन अस्पताल में अबीर की रिपोर्ट लेने जाता है, जहां पर उसे अबीर की सीरियस कंडीशन के बारे में पता चलता है. डॉक्टर उसे बताते हैं कि अबीर को एक सीरियस बीमारी है. यह सुनकर वह टूट जाता है और अस्पताल में ही फूट-फूटकर रोने लगता है. इस दौरान अभिनव घर जाता है लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताता। लेकिन अक्षरा गाड़ी मे अबीर की रिपोर्ट्स देख लेती है.

 

YRKKH के अभिमन्यु के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी ( Priyanka chahr chaudhary ) और हर्षद चौपड़ा (Harshad chopda) दोनों ही टीवी इंडस्ट्री की जानी -मानी हस्ती है प्रियंका हाल ही में बिग बॉस 16 खेल कर निकली थी जहां उन्हे शेरनी का टौग मिला था, वहीं दूसरी ओर हर्षद चौपड़ी अभिमन्यु बन “ये रिश्ता क्य़ा कहलाता है” में लोगों का दिल जीत रहे है, दोनों ही एक्टिंग की दुनिया से वाकिफ है और दोनों ही एक्टिंग में माहिर है जिसकी वजह से दोनों के कई फैंस है जो उन्हे फोलो करते है और उनपर प्यार भी बरसाते है. लेकिन अब दोनों ही कलाकर एक ही स्क्रीन पर जल्द ही नजर आने वाले है.जिसे लेकर दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड़ है.

आपको बता दे, कि प्रियंका चाहर चौधरी और हर्षद चौपड़ा दोनों एक वीडियो म्यूजिक में नजर आने वाले है सोशल मीडिया पर फैन पेज के जरिए इस खबर का खुलासा हुआ है जिसके बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है.दोनों को एक वीडियो के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए दोनों ने हां भी कर दी है. अब दोनों ही जल्द म्यूजिक वीडियो की शूटिगं शुरु करने वालें है. इस एक खबर ने फैंस को एक्साइडेट कर दिया है. सोशल मीडिया पर अब फैंस पूछ रहे हैं कि क्या यह खबर सच है. तो कुछ लोगों को कहना है कि दो सुंदर लोगों को एक साथ देखने का वह इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Play Dmf (@playdmfofficial)

अकिंत के साथ नजर आई थी प्रियंका

हर्षद चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले प्रियंका चाहर चौधरी अपने करीबी दोस्त अंकित गुप्ता के साथ नजर आई थीं। दोनों का एक गाना रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ‘कुछ इतने हसीन’ है। इस गाने को फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद किया गया। गाने में प्रियंका और अंकित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिली, जिसने फैंस को खुश कर दिया था। बता दें कि दावा किया जा चुका है कि प्रियंका और अंकित एक दूसरे को डेट करते हैं लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें