रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है.

शो में अब तक आपने देखा कि पारितोष अनुपमा पर लांछन लगाता है तो वह अनुज को भी खूब सुनाता है. वह कहता है कि अनुज के कारण ही अनुपमा ने शाह हाउस छोड़ा. उसके कारण अनुपमा का पूरा परिवार बिखर गया है. ऐसे में अनुज को धक्का लगता है, वह सोचता है कि अनुपमा ने उसके कारण कितना कुछ बर्दाश्त किया है. ऐसे में वह शाह हाउस जाने के लिए तैयार होता है ताकि अनुपमा और उसके रिश्ते को लेकर गलतफहमियां है, वह दूर कर सके.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया शाह हाउस जाएगा. वह वनराज को बताना चाहेगा कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, अनुपमा अपने परिवार से बहुत प्यार करती है. तो दूसरी तरफ वनराज अपमना आपा खो देगा और गुस्से में उसकी कॉलर पकड़ेगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य से सारे रिश्ते खत्म करेगी इमली, छोड़ देगी त्रिपाठी हाउस!

 

वनराज कहेगा कि अनुज अनुपमा से प्यार करता है और अनुपमा अनुज से प्यार करती है. केवल यही सच है. ऐसे में अनुज भी गुस्से में 26 साल पहले का राज सबके सामने चिल्ला-चिल्ला कर बताता है.

 

शो में आप देखेंगे कि अनुज कहेगा कि वह  बीते 26 साल से अनुपमा से प्यार करता आ रहा है और आज भी वह अनुपमा से बेहद प्यार करता है, लेकिन अनुपमा उससे प्यार नहीं करती है.तो दूसरी तरफ अनुपमा ये सारी बातें सुन लेती है और बुरी तरह टूट जाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा होगी शाह हाउस की नई मालकिन! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज अपनी सारी बातें कहकर शाह हाउस के बाहर आएगा और खुद पर काफी गुस्सा निकालेगा. वह अपने आप से नाराज है क्योंकि उसे लगता है कि उसने अनुपमा का विश्वास तोड़ा है. तो वहीं सड़क पर खड़े कुछ गुंडो से झगड़ा करेगा, उनके बीच मारपीट होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...