नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा स्‍टारर सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में  दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में आपने देखा कि सई और विराट ने मिलकर अपने आई-बाब की एनिवर्सिरी मनाने का फैसला किया है. सई-विराट चाहते हैं कि इनके बीच की दूरियां मिट जाए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि निनाद अपनी पत्‍नी अश्विनी की इज्‍जत नहीं करता है और ऐसे में भवानी, ओमी भी उसे सम्‍मान नहीं देते. इस बारे में जब सई को पता चलता है तो वह विराट के साथ मिलकर उनकी 35वीं एनिवर्सिरी मनाने का प्‍लान करती है. तो वहीं निनाद अपने बेटे विराट की खातिर तैयार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतिक सेहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट के कारण निनाद-अश्विनी की दूरियां खत्‍म हो जाएंगी. आप ये भी देखेंगे कि निनाद को अहसास होगा कि उसने अश्विनी के साथ कितना गलत किया है.

 

शो में दिखाया जाएगा कि निनाद पूरे परिवार के सामने अपनी गलती मानेगा और अश्विनी को अपनी पत्‍नी के रूप में सम्‍मान देने का वादा करेगा.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

तो दूसरी तरफ भवानी और ओमी ये देखकर हैरान हो जाएंगे. निनाद ये भी कहेगा कि अब वह अश्विनी के साथ बुरा बर्ताव बर्दाश्‍त नहीं कर सकता है.  पाखी, सोनाली और ओमी को इस बात से मिर्ची लगेगी. और वे तीनों मिलकर भवानी को भड़काने की कोशिश करेंगे.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि भवानी कोई नई चाल चलने वाली है ताकि वह चौहान परिवार पर राज कर सके.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...