टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि समर और अनुज (Anuj Kapadia) नंदिनी को ढूढने के लिए निकल जाते हैं तो वहीं अनुपमा वनराज (Vanraj) को नंदिनी के बारे में बताना चाहती है लेकिन वनराज जल्दी में होता है और उसकी बात सुनने से मना कर देता है. तो दूसरी तरफ जब समर, अनुज और नंदिनी पहुंचते हैं तो वनराज का गुस्सा फूटता है. वह अनुपमा पर चिल्लाता है कि इस बारे में उसने क्यों नहीं बताया. तभी समर कहता है कि उसने मना किया था, मिस्टर शाह को बताने से. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नये एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा वनराज को समझाती है, वह कहती है कि गुस्सा करने के बजाय उसे समर और नंदिनी का सपोर्ट करना चाहिए. तो वहीं रोहन के खिलाफ अनुपमा और वनराज एफआईआर दर्ज कराने का फैसला करते हैं.

 

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए नेपोटिज्म की सच्चाई

शाह परिवार में फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. और उसी दिन वनराज रोहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जाएगा, जिससे बा नाराज होगी. बा नंदिनी को दोषी ठहराएंगी और उसे ताना मारेंगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुज-अनुपमा की लव स्टोरी की शुरूआत होगी. अनुज अनुपमा के लिए लहंगा खरीदेगा. और वह देविका को बताएगा. देविका डिसाइड करेगी कि वो ये लहंगा ले जाकर अनुपमा को देगी. खबरों के अनुसा अनुज इस गिफ्ट में चुपके से एक लेटर रख देगा और इस लेटर में अनुज अपनी दिल की बात लिखेगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि देविका ये बात अनुपमा को नहीं बताएगी कि ये लहंगा अनुज ने दिया है. ऐसे में अनुपमा, देविका का गिफ्ट समझकर पहन लेगी. और वह लेटर वनराज के हाथ लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

तो वहीं इस लेटर के बारे में देविका और अनुपमा को कोई जानकारी नहीं होगी. दरअसल लहंगा निकालते वक्त ये लेटर घर में गिर जाएगा और वनराज को मिलेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस लेटर को लेकर वनराज क्या तमाशा करता है और ऐसे में अनुपमा क्या करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...