टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी फैंस खूब पसंद करते हैं. शो के कलाकार पाखी, सम्राट, विराट और सई सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. ये एक्टर्स अक्सर शो से जुड़े सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब शो से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शो के एक साल पूरा होने पर लीड कलाकार जमकर मस्ती कर रहे हैं.
दरअसल यह शो 5 अक्टूबर 2020 को स्टर प्लस पर लॉन्च किया गया था. अब इस शो ने एक साल पूरा कर लिया है. इस सीरियल में पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ सम्राट, सई और विराट नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- काव्या के लिए ये काम करता है ‘अनुपमा’ का वनराज, सामने आया फनी Video
View this post on Instagram
वीडियो में ये चारों एक्टर्स एक-दूसरे के साथ धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट फैंस को बता रहा है कि इस शो ने एक साल पूरा कर लिया है. सभी मिलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ का दिल किसने चुरा लिया है! जानिए इस Video में
View this post on Instagram
शो में अब तक आपने देखा कि सई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. तो वहीं सई की सर्जरी के लिए एक पेपर पर विराट के साइन की जरूरत है. सम्राट विराट को फोन कर बताता है कि उसकी पत्नी सई की हालत नाजुक है. यह सुनते ही विराट के होश उड जाते हैं. वह सारी नाराजगी छोडकर सीधे अस्पताल पहुंचता है और पेपर साइन करता है.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ पत्रलेखा विराट को ये जताने की कोशिश करती है कि उसे उसकी कितनी परवाह है. विराट सई को लेकर काफी परेशान है. वह इमोशनल हो जाता है और पाखी का हाथ पकड़कर कहता है कि अगर वो उसके लिए कुछ करना चाहती है तो बस प्रार्थना करे ताकि सई ठीक हो जाए. तभी सम्राट उन दोनों को एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए देख लेगा. और वह गलतफहमी का शिकार हो जाएगा.
विराट सम्राट को समझाएगा कि वह गलत समझ रहा है और पाखी भी कहेगी कि विराट परेशान था तो उसने संभाला. शो में अब ये देखना होगा कि क्या विराट, सम्राट की गलतफहमी को दूर कर पाएगा.