स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत (Sirat) मां बनने वाली है और ऐसे में उसे मीठा खाने को मन कर रहा है. तो वहीं सुवर्णा ने उसकी पसंदीदा मिठाई बनाई है. ये बात जानकर सीरत काफी खुश होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में सीरत की गोदभराई का रस्म दिखाया जाएगा. जो काफी धूमधाम से होगा. बता दें कि शो का नया प्रोमो रीलीज किया गया है. प्रोमो के अनुसार, कायरव के साथ सीरत घर पर अकेली होगी और कार्तिक ऑफिस के काम के कारण बाहर होगा.

ये भी पढ़ें- वनराज-काव्या की शादीशुदा जिंदगी में आएगी दरार? अनुपमा के सपनों को पूरा करेगा अनुज

 

इस दौरान सीरत की तबीयत खराब हो जाएगी. अब आगे क्या होगा, इसके लिए आपको ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का एपिसोड देखना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivin is life❤ (@kaira_shivin_holicx)

 

खबर ये भी आ रही है कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है. इसके कारण शो की कहानी में बड़ा बदलाव आएगा. बताया जा रहा है कि कार्तिक-नायरा की जगह शो में अक्षरा और सीरत-कार्तिक की बेटी की कहानी दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Sarabhai Vs Sarabhai की रीयूनियन पार्टी में पहुंची ‘अनुपमा’, मिलिए मोनिशा की फैमिली से

 

शो में आपने देखा कि सुवर्णा मनीष को समझाने की कोशिश करती है कि उसने जो कुछ भी किया वह केवल सीरत के लिए था  क्योंकि वह मिठाई खाना चाहती थी. सीरत कार्तिक से शीला को बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए कहती है. वहीं शीला घर से जाने की बात से इनकार करती है और कार्तिक भी उसे रुकने के लिए कहता है.

तो उधर सुहासिनी सीरत को सोने की चूड़ियां देती है और उन्हें संभाल कर रखने को कहती है. तो वहीं  शीला चूड़ियों को देखती है और चुरा लेती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...