सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि अनुज कपाड़िया ने अनुपमा को डील ऑफर किया है. जिससे शाह हाउस में सबके होश उड़ गये हैं. वनराज-काव्या, पारितोष और बा बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि अनुपमा इस डील को एक्सेप्ट करे. बा ने तो सामने से मना कर दिया है कि अनुपमा को यह ऑफर एक्सेप्ट नहीं करना है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज नहीं चाहता कि अनुपमा अनुज कपाड़िया के साथ काम करे और वह इसके लिए पारितोष को मोहरा बना रहा है ताकि अनुपमा अपने बेटे के कहने से अनुज का डील एक्सेप्ट करने से मना कर दे. तो दूसरी तरफ देविका ने अनुपमा को समझाया है कि जो चाहे वह कर सकती है. अब वनराज उसका पति नहीं है और उसका कोई हक नहीं है कि वह अनुपमा के जीवन में दखलअंदाजी करें.
ये भी पढ़ें- इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा वनराज और बा के खिलाफ जाकर यह डील एक्सेप्ट करेगी. इस खुशी में अनुपमा-अनुज मिठाईयां बांट रहे हैं तभी वनराज पूछता है कि यह मिठाई किस खुशी में बांटी जा रही है. अनुपमा बताती है कि उसने डील एक्सेप्ट कर लिया है, यह सुनकर वनराज के होश उड़ जाते है.
ये भी पढ़ें- अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार, अनुज कपाड़िया अनुपमा को घर भी ऑफर करेगा. जी हां खबर यह आ रही है कि अनुज, अनुपमा के नए अपार्टमेंट में रहने की व्यवस्था करेगा. रिपोर्ट के अनुसार नई बिजनेस पार्टनरशिप होने के नाते अनुज अनुपमा के लिए एक नए घर की व्यवस्था करेगा, जो अनुपमा का असली घर होगा.
View this post on Instagram
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अगर अनुपमा की शाह हाउस से विदाई हो जाती है तो वनराज और काव्या अनुपमा को आगे बढ़ने से कैसे रोकेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि इस बार बापूजी अनुपमा को घर से जाने के लिए आशीर्वाद देंगे और उससे यह भी कहेंगे कि वह अपनी मर्जी मुताबिक अपने जीवन में आगे बढ़ सकती है.