मदालशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) फैंस का फेवरेट शो बन चुका है. शो का हर किरदार काफी एंटरटेनिंग है. फैंस इस शो के हर कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं. इसी बीच मदालशा शर्मा (काव्या) का स्टाइलिश  लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में काव्या काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. अनुपमा में  काव्या का निगेटिव किरदार है.

काव्या का ग्लैमरस अंदाज

 

हाल ही में मदालसा शर्मा (काव्या) ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने खूबसूरत मोनोकिनी पहनी हुई है. मदालसा के फोटो शेयर करते ही उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस रूप फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा हॉटी तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि बेहद खूबसूरत…

मदालसा शर्मा लुक्स के मामले में अपनी मां के जैसी ही लगती हैं. मां-बेटी की फोटोज देखने के बाद आप कहेंगे कि मदालसा अपनी मां की कॉपी हैं. मदालसा शर्मा की मां भी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.  उन्हें आखिरी बार ‘संजीवनी’ में देखा गया था.

 

‘अनुपमा’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी घरवालों के सामने अनुपमा (Anupamaa) की रीयूनियन पार्टी की तस्वीरें दिखाती है. वह सबके सामने कहती है कि अनुज वो ही लड़का है, जिसका क्रश उसकी मम्मी थी. ये सुनने के बाद तो काव्या अनुपमा से कई सवाल करती हैं. अनुपमा और वनराज काव्या को शांत रहने के लिए कहते हैं लेकिन वह नहीं मानती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_show1)

 

तो दूसरी तरफ शाह परिवार में जन्माष्टमी त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. अनुपमा समर को फोन करके घर आने के लिए कहती है. समर रोते हुए अनुपमा से कहेगा कि वह घर नहीं आएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर का एक्सीडेंट हो जाएगा और फोन पर ही अनुपमा जोर से चिल्लाएगी. अनुज कपाड़िया समर को बचाने की कोशिश करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...