स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. सीरियल की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि किंजल का बॉस उसके साथ मिसबिहेव करता है और ऐसे में किंजल जॉब छोड़ने कर फैसला करती है. इसी बीच निधि शाह यानी किंजल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो में अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभाती हैं. निधी शाह के किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. वह ऑनस्क्रीन काफी खूबसूरत दिखती हैं उससे कही ज्यादा वह असल जिंदगी में खूबसूरत हैं. आइए निधि शाह यानी किंजल की रियल लाइफ की कुछ फोटोज दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘थपकी प्यार की’ फेम Sheena Bajaj ने इस खास मौके पर मेहंदी में लिखा रोहित का नाम, देखें Photos

देखें किंजल की रियल लाइफ की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

 ‘अनुपमा’ में निधी शाह अनुपमा की बड़ी बहू का निभाती हैं किरदार 

निधी शाह अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं. ‘अनुपमा’ में निधी शाह अनुपमा की बड़ी बहू का किरदार निभाती हैं. वह अपने फैमिली के प्रति काफी डेडिकेटेड हैं. किंजल शो में संस्कारी बहू का किरदार निभाती हैं लेकिन असल जिंदगी में ग्लैमरस अंदाज से फैंस को अपना कायल बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) रियल लाइफ में काफी हॉट और ग्लैमरस हैं. वह आए दिन अपने फैंस को अपने नए-नए रूप दिखाकर सरप्राइज करती रहती हैं. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि काव्या किंजल से कहगी कि वह अपने बॉस से नजदीकियां बढ़ाएं ताकि नौकरी में कोई दिक्कत ना आए. लेकिन किंजल भड़क जाएगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर किंजल की जॉब चली जाती है तो ऐसे में शाह परिवार क्या कदम उठाता है.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...