अपने बेबाक बयानों और बौलीवुड के हर शख्स के खिलाफ बयानबाजी करने के साथ ही हर फिल्म के कटु आलोचक, अभिनेता, निर्माता व निर्देशक केआरके यानी कि कमाल आर खान के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं.
सलमान खान की फिल्म ‘‘राधे’’ के प्रदर्शन के बाद केआरके ने अपने यूट्यूब पर फिल्म‘‘राधे’’की जमकर आलोचना करने के साथ ही सलमान खान के एनजीओ ‘‘बीइंग ह्यूमन’’को लेकर भी काफी कुछ कहा था. जिसके चलते सलमान खान ने केआरके को अदालत में घसीट लिया है. अभी तक केआरके इस मामले में अदालत के चक्कर में फंसे हुए हैं.कुछ दिन पहले वह गायक मीका सिंह से भी उलझ पड़े थे.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?
तो वहीं अब मॉडल व गायिका ताशा हयात ने केआरके पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करायी है. वैसे कमाल आर खान सदैव किसी न किसी से पंगा लेते रहते हैं. वह अब तक अजय देवगन, मीका सिंह, विंदू दारा सिंह, शारीब तोशी, अली कुली मिर्जा सहित कईयों के साथ दुव्र्यवहार कर चुके हैं. अब तक लोग चुप रहते थे या ट्वीटर पर केआरके को जवाब देकर बैठ जाते थे.
पर अब मामला ज्यादा बिगड़ता जा रहा है. गायिका ताशा ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए उन पर छेड़छाड़ के साथ ही यौन संबंधों के लिए जबरदस्ती करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. ताशा हयात ने मीडिया से खास बातचीत में कहा- ‘‘जब मेरा गाना ‘जरिया’रिलीज हुआ था, तब केआरके ने मेरे गाने के वीडियो पर अच्छी रिव्यू दी थी.उनका यह नजरिया मुझे बहुत अच्छा लगा. उसके बाद वह अक्सर मुझसे बात करने लगे और मिलने के लिए कहने लगे.
उनके कई बार आग्रह करने पर मैंने उनसे मिलने के लिए हामी भरी तो केआरके ने मुझे अपने बंगले पर मिलने के लिए बुलाया. मैं उनके घर पहुंची तो उन्होने मुझे पूछा कि क्या मैं उनके रूम में उनसे मिलने आ सकती हूं.’’
ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम
ताशा हयात आगे बताती हैं-‘ ‘मैने केआरके को एक अच्छा इंसान मानते हुए उनके रूम में चली गयी. तब केआरके ने मुझसे पूछा कि मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं? मैंने कहा कि मैं आपके लिए शो कर सकती और और आपके किसी शो के लिए मुफ्त में गा सकती हूं.
उसके बाद उन्होंने मुझसे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बारे में काफी कुछ कहा.और फिर उन्होने मुझे समझौता करने के लिए कहा. मैं उनकी बात समझकर उनके कमरे से जैसे ही बाहर आने लगी, उन्होंने मेरा हाथ कसकर पकड़ लिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. उसके बाद केआरके ने कहा कि वह मेरे लिए कुछ भी करेंगे और उसके बाद मुझे कोई किसी चीज के लिए मना नहीं करेगा. उनकी बात न मानने पर उन्होंने मेरे खिलाफ वीडियो बनाने की धमकी भी दी.लेकिन किसी न किसी तरह मैं वहां से खुद को छुड़ाकर सही सलामत आ गयी.
उसके बाद उन्होंने मुझे गाली देकर मेरे खिलाफ वीडियो बनाने की धमकी दी.उनका गाली गलौज का सिलसिला रूक नही रहा था.तब मैंने उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. मेरी खुद की इज्जत है और मैं हर बात मीडिया के सामने नहीं कह सकती. मैंने वर्सोवा में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.पर अभी तक मैंने इस संबंध में अपने परिवार से बातचीत नहीं की है.
क्योंकि मैं एक परंपरागत रूढ़िवादी परिवार से हूं. मुझे अपनी सीमाएं पता है और मुझे पता है मैं क्या कर सकती हूं.’’
ताशा हयात ने आगे कहा- ‘‘केआरके ने उसके बाद भी मुझे फोन करके ब्लैकमेल किया. कमाल आर खान ने मुझे अपने दुबई के नंबर से फोन किया और मिलने के लिए कहा. मुंबई में कई लड़कियां ऐसी हैं, जो इस तरह की हरकतों का सामना करती हैं. मैं उन सभी से यही कहना चाहती हूं कि आप मजबूत बनो और किसी की धमकियों से मत डरो. उन्होंने ऐसा सिर्फ मेरे साथ नहीं बल्कि कई और लड़कियों के साथ भी किया है. लेकिन मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.’’
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह
ताशा हयात यही पर नही रूकी. ताशा ने आगे कहा- ‘‘मुझे अपने देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हर किसी को यह हक है कि वह अपनी पसंद का काम करके जिंदगी में कुछ हासिल करे. जब केआरके जैसे शैतान लोग ऐसी हरकत करते हैं, तो भोली भाली लड़कियां इससे लोग टूट जाती हैं. उन्होंने कईयों के साथ ऐसा किया है.
मनोरंजन जगत में कुछ लोग अच्छे भी हैं. हमारा फर्ज है कि हम गंदगी को साफ करें. मैं हर लड़की को उम्मीद देना चाहती हूं कि आप अपनी मेहनत करते रहें और इस तरह के लोगों से न डरें.
आपको सिर्फ अपनी प्रतिभा और मेहनत पर यकीन होना चाहिए. अगर वह चीज आपके लिए है तो आपके पास आएगी.’’