हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा के रिश्ते को लेकर घर में खूब हंगामा हुआ. जिसके कारण अनुपमा ने काव्या को सबक सिखाने के लिए उसे और वनराज को घर और कैफे से निकल जाने की बात कही. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि कैफे में फूड क्रिटिक के खाने को लेकर वनराज और काव्या परेशान हो जाते हैं. क्योंकि शेफ अनुपमा जैसा खाना नहीं बना सकता है. तो वहीं फूड क्रिटिक वनराज के कैफे में आती है और वह ठेपला और ढोकला सैंडविच ऑर्डर करती है. ये देखकर सब हैरान हो जाते हैं कि यह डिश कौन बनाएगा.
ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video
View this post on Instagram
अनुपमा बनाएगी फूड क्रिटिक के लिए खाना
अनुपमा इस डिश को बनाने में माहिर है. तो उधर समर अनुपमा से रिक्वेस्ट करेगा कि वह खाना बना दे. अनुपमा अपने बेटे के कहने पर राजी हो जाती है. तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) खाना बनाएगी, तब तक काव्या फूड क्रिटिक के पास जाकर अपना गुणगान करेगी.
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज कैफे के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए गाना गाएगा और कैफे में आये हर कस्टमर खूब एन्जॉय करेंगे.
ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
तो वहीं फूड क्रिटिक कहेगी कि कैफे के मालिक की तस्वीर क्लिक करना है. ऐसे में वनराज कहेगा कि बा और बापूजी कैफे के मालिक हैं. काव्या वनराज को चुप करवा देगी और कहेगी कि हम इस कैफे के मालिक हैं. वह अपनी और वनराज की फोटो क्लिक करवाएगी. ये सब देखकर वनराज को गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.
फूड क्रिटिक काव्या को कहेगी इरिटेटिंग
तो वहीं शे में ये भी दिखाया जाएगा कि फूड क्रिटिक वनराज के कैफे को 2 स्टार ही देगी. ये देखकर काव्या अनुपमा पर अपना गुस्सा निकालेगी. तभी वनराज कहेगा कि फूड क्रिटिक ने काव्या को इरिटेटिंग कहा है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि काव्या खुद के बारे में ऐसा सुनकर क्या रिएक्ट करती है.