टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में कहानी एक नया मोड़ ले रही है. सीरियल में इन दिनों लव ट्रैंगल का ट्रैक चल रहा है. विराट, सई से अपना प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है तो वहीं पाखी विराट को पाने के लिए हर कोशिश कर रही है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि पाखी किसी भी हालत में विराट का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है तो वहीं विराट, सई को खोना नहीं चाहता. ऐसे में सई और पाखी में विराट को लेकर कैटफाइट जारी है. वो दोनों एक-दूसरे को निचा दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जा रहा है कि पाखी अपनी मां के बर्थडे पार्टी में सई को छोड़कर पूरे परिवार को इनवाइट की है. जैसे ही ये बात विराट को पता चला तो वह पाखी को खूब सुनाता है.

ये भी पढ़ें- घर में फुलटाइम नौकरानी को लेकर काव्या और Anupamaa में होगी लड़ाई, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं विराट ने ये भी कहा कि अगर सई बर्थडे पार्टी में नहीं गयी तो वह भी नहीं जाएगा. ऐसे में पाखी ने सई को पार्टी में आने के लिए इनवाइट किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि विराट और सई पूरे परिवार के सामने रोमांटिक डांस करते नजर आएंगे.

पार्टी में सई और विराट को एक साथ देखकर पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी, सई और विराट को अलग करने के लिए अब क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी, अब क्या करेगा विराट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...