स्टार प्लस (Star Plus) का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सीरत और रणवीर एक हो गये हैं. और कार्तिक की वजह से दोनों की दूरियां खत्म हुई. तो अब शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, क्या होने वाला है शो में.
शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि रणवीर और कार्तिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी. दरअसल रणवीर सीरत को बॉक्सिंग सिखाने वाले बॉक्सर के ऊपर भड़ उठेगा और उससे लड़ाई करेगा. जब कार्तिक दोनों की लड़ाई रोकने की कोशिश करेगा तो रणवीर उसके ऊपर हाथ उठा देगा.
View this post on Instagram
तो उधर सीरत ये सब देखकर रणवीर से नाराज हो जाएगी. ऐसे में सीरत रणवीर से कहेगी कि वो कार्तिक से माफी मांगे. इतना ही नहीं वह ये भी कहेगी कि अगर कार्तिर से वह माफी नहीं मांगेगा तो वह उसे कभी माफ नहीं करेगी. सीरत की बात सुनकर रणवीर नाराज हो जाएगा और वो कार्तिक और उसके रिश्ते पर सवाल करेगा.
View this post on Instagram
तो वहीं सीरत को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी कि रणवीर ने कैसे उसके कैरेक्टर पर सवाल किया. और वह उससे नाराज हो जाएगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर और सीरत की लड़ाई खत्म होती है या नहीं.
View this post on Instagram