भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने हाल ही में अपने पिता को खो दिया. उनके पिता कोरोना से संक्रमित थे. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अपने पिता को याद कर काफी इमोशनल हो गईं.

एक्ट्रेस ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनका जीवन एकदम कैसे बदल गया है. उन्होंने अपने लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की. संभावना सेठ ने ये भी बताया कि वह एक्टिंग के दुनिया में कैसे आई. उन्होंने बताया कि उनकी मां हमेशा से ही एक्टिंग के खिलाफ थी.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

 

रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना सेठ ने कहा कि मेरी मां कभी नहीं चाहती थी कि मैं एक एक्टर बनूं. मैं हमेशा एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी जबकि मेरी मां चाहती थी कि मैं एक ब्यूटीशियन बनूं. मेरी मां के पास एक सैलून था. वह हमेशा चाहती थीं कि मैं एक ब्यूटीशियन के रूप में अपना करियर बनाऊ और सैलून में उनके साथ काम करूं और उसके नक्शेकदम पर चलूं.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर Kheasri Lal Yadav ने गाया इमोशनल गाना, देखें Video

 

खबर ये भी आ रही है कि संभावना ने बताया कि मेरे माता-पिता को मेरे एक्टिंग करियर में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी. मेरी मां इसके बहुत खिलाफ थीं जब उन्होंने देखा कि मैं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हूं. मगर मेरे पिता ही वो इंसान थे जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया.

संभावना सेठ अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं. वह टीवी के सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो में संभावना और श्वेता तिवारी के एक्स-हस्बैंड राजा चौधरी के साथ खूब लड़ाई देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें- Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...