स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी कम दिनों में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. इस शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई पुलकित और देवयानी की शादी कराने के लिए प्लान बनाती और वह इस शादी को करवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अब आपको बताते हैं इसके आगे सीरियल में क्य होने वाला है.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई ने अपनी जिद पर आकर पुलकित और देवयानी की शादी करवा रही है तो दूसरी तरफ विराट चाहता है कि पुलकित और देवयानी की शादी टूट जाए. क्योंकि विराट को भवानी की चाल के बारे में पता नहीं है.

ये भी पढ़ें- Nia Sharma ने बॉयफ्रेंड को बताया झूठा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

विराट को ये भी नहीं पता है कि भवानी ने गुंडों के साथ मिलकर पुलकित के लिए साजिश रची थी. आज भी विराट को लगता है कि पुलकित गलत इंसान है. तो वहीं सई विराट से ये कहेगी कि देवयानी की ताई की खुशी इसी में है कि वो और पुलकित एक हो जाए.

ये भी पढ़ें- Imlie की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी पूछेगी कई सवाल, तो आदित्य का होगा बुरा हाल

 

सई की इस बात को सुनकर विराट का  गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा. इस बात को लेकर उन दोनों के बीच काफी बहस होगी. दोनों के बीच खूब कहासुनी होगी.

तो उधर भवानी ये नजारा देखकर काफी खुश होगी क्योंकि वो भी चाहती है कि देवयानी और पुलकित की शादी कभी ना हो.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘बबीता जी’ ने बयां की दर्दभरी दास्तान, कहा ‘कोचिंग टीचर ने मेरे साथ की गंदी हरकत’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...