भाभी जी घर पर है (Bhabiji Ghar Par Hain) एक्ट्रेस नेहा पेंडसे यानी अनिता भाभी इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. अब उन्होंने अपने पति के हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
दरअसल नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने 5 जनवरी 2020 को अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल ब्यास से शादी की. और उनके पति तलाकशुदा हैं. यह बात अनिता भाभी के फैंस को बर्दाश्त नहीं हो रही है. हालांकि दोनों की शादी को एक साल हो गए लेकिन आज भी फैंस नेहा पेंडसे के पति को ट्रोल करते रहते हैं.
View this post on Instagram
ऐसे में नेहा पेंडसे ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दी हैं. रिपोर्ट के अनुसार नेहा पेंडसे यानी अनिता भाभी ने अपने पति के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरी वजह से लोग मेरे पति को नापसंद करने लगे हैं. लोगों को लगता है कि मैंने इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया, परिवार ने इस शादी के लिए हां कैसे बोल दी.
ये भी पढ़ें- मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता को किस करते हुए शेयर की रोमांटिक Photo तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा लोग इतनी आजादी से अपनी जिंदगी के फैसले नहीं ले पाते. मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मुझे लेकर आज तक कोई विवाद नहीं हुआ है. शादी के बाद से मुझे नेगेटिव पब्लिसिटी मिल रही है. मुझे विवादों में रहने की आदत नहीं है.
इतना ही नहीं अनिता भाभी ने ट्रोलर्स के लिए ये भी कहा, लोगों को लगता है कि किसी फिट अदाकारा का पति मोटा कैसे हो सकता है, मैं ट्रोलर्स से जानना चाहती हूं कि क्या फिटनेस को शादी का मापदंड माना जा सकता है. इंसान फिट होना चाहिए भले ही उन्हें 2 पैसे की अक्ल न हो.
गुम है किसी के प्यार में: खतरे में आएगी पुलकित की जान तो साई उठाएगी ये कदम
View this post on Instagram
मिली जानकारी के अनुसार, नेहा पेंडसे ने कहा, लोगों की सोच घटिया है. ट्रोलिंग के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैंने कितना बड़ा कदम उठाया है. शादी की वजह से लोग मुझसे नफरत करने लगे हैं. लोग अपनी सोच में बदलाव ही नहीं लाना चाहते. सब यही सोचते हैं कि तलाकशुदा के साथ शादी कर ली तो समाज क्या सोचेगा. सोसाइटी की वजह से लोग फैसला नहीं ले पाते.
वर्कफ्रंट की बात करे तो नेहा टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनिता भाभी का किरदार निभा रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.