छोटे पर्दे का विवादित शो ‘बिग बॉस 14’  में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रमा देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिर से अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को उकसाने के लिए  कुछ अपशब्द कहती दिखाई दी.

और इस बार अभिनव, राखी सावंत को इस बार करारा जवाब देते हुए दिखाई दिए. दरअसल राखी ने अभिनव शुक्ला को जोरू का गुलाम कहा. और राखी की इस बदतमीजी से रुबीना दिलाइक अपना आपा खो बैठीं.

ये भी पढ़ें- ‘दिया और बाती हम’ की इस एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

और गुस्से में रुबीना दिलाइक, राखी सावंत के ऊपर पानी फेंकने लगी. रुबीना दिलाइक के इस अंदाज देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर मे रुबिना के लिए कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, रुबीना वेलडन माई गर्ल. तुमने जो भी किया सही ही किया है. तो  वहीं एक और यूजर ने लिखा है, राखी सावंत को तो चप्पल से मारना चाहिए.

ये भी पढ़ें- फूट कर रोईं निक्की, कहा ‘सिगरेट से जला लूं खुद को’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...