बिग बौस 14 फेम एजाज खान शो से बाहर हो चुके हैं. शो में वह अपने लवलाइफ को लेकर भी काफी चर्चे में थे. दरअसल शो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.

एजाज खान घर से बाहर आए हैं तब से वह अपने फैंस के बीच काफी सुर्खियों में छाये हुए हैं. ऐसे में खबर यह आ रही है कि एजाज खान के पिता ने कहा है कि उनको एजाज और पवित्रा के रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

ये भी पढ़ें- Film Review: पीटर

खबरों के अनुसार, एजाज खान ने कहा है कि बिग बौस हाउस से बाहर आने के बाद, मैंने सबसे पहले अपने भाई से मिला. और इसके बाद मैं अपने पिताजी से मिला. इसके आगे एजाज ने कहा, मैंने अपने पिताजी को बताया कि मैं पवित्रा पुनिया से प्यार करता हूं.

बताया जा रहा है कि एजाज खान के इस बात से उनके पिताजी बहुत खुश हुए. और उन्होंने एजाज से कहा कि अगर आप खुश हैं तो मैं भी बहुत खुश हूं.

रिपोर्ट्स के अनुसार एजाज खान ने यह भी कहा है कि पवित्रा पुनिया उनके परिवार के बाकी सदस्यों से भी मिली है और शादी की संभावनाओं के बारे में बात की है. एजाज ने बताया कि  मेरे भाई और परिवार के अन्य सदस्य पवित्रा से पहले ही मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

लेकिन अब भी मुझसे जुड़े कुछ और लोग भी मिलने वाले हैं. एजाज ने ये भी बताया कि पवित्रा ने एक दिन उनके डिनर और लंच, दोनों बनाया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रुबीना और अली की दोस्ती से नाराज हुए अभिनव शुक्ला

खबर यह आ रही है कि एजाज खान ने शादी को लेकर कहा, मैं अभी सार्वजनिक रूप से कुछ भी पक्के तौर पर नहीं बता सकता हूं. एजाज ने ये भी कहा कि मेरे मन में पवित्रा और इस रिश्ते के लिए बहुत इज्जत है. लेकिन कुछ लोग यह कह रहे हैं कि ये झूठ है लेकिन आने वाले समय में वो भी जान जाएंगे कि यह कितना सच है.

बता दें कि शो में पवित्रा ने एजाज को जब प्रपोज किया था तो एजाज ने मना कर दिया था और उन्होंने कहा था कि वह उससे प्यार नहीं कर सकते. पर बाद में एजाज ने खुद पवित्रा से अपने प्यार का इजहार किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...