मीठी- चुपड़ी बातें करके विवाहित महिला को एक योग गुरु ने अपने जाल में कुछ ऐसा फंसाया कि वह न पति की रही, और न ही प्रेमी की. पति को छोड़कर योग गुरु के जाल में फंस कर लंबे समय तक “लिव इन रिलेशनशिप” में रह कर महिला ने अपना सब कुछ बर्बाद कर लिया. बच्चों का जीवन तबाह कर डाला . योग गुरु जब सेक्स की योग साधना करने के बाद फुर्र हुआ तो महिला को होश आया और वह न्याय पाने के लिए पुलिस के दरवाजे पर दस्तक देने पहुंची जहां से उसे पहले बेरंग भगा दिया गया.

और‌ योग गुरु “दूसरी शादी”

छत्तीसगढ़ के न्याय धानी बिलासपुर में एक योग गुरू का चोला पहने शख्स ने महिला को पहले पति से अलग करवाकर उसका दैहिक शोषण किया. फिर उसे छोड़कर दूसरी शादी रचाने चल पड़ा. महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जिला कोरबा के खरमोरा में छापा मारा, तो योग गुरू दूल्हे के वेश में दुल्हन के साथ फेरे लेने की तैयारी में था, पुलिस के पहुंचते ही विवाह स्थल पर हंगामा मच गया और लोग पुलिस का विरोध करने लगे, उसके बाद भी पुलिस ने गुरु को हिरासत में ले लिया. सिविल लाइन थाना,बिलासपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला वर्ष 2015 में बाबा रामदेव के आगमन पर भिलाई गई थी. उस दौरान महिला का कोरबा निवासी कथित योग गुरु दुर्गेश राठौर पिता तोताराम राठौर से परिचय हुआ. दुर्गेश ने लगातार महिला से मोबाइल पर बातचीत कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया.

दोनों के बीच संबंध की जानकारी होने पर महिला के पति ने सामाजिक बैठकर कराकर महिला से अलग रहने लगा. इस घटना का फायदा उठाते हुए दुर्गेश राठौर महिला एवं उनके बच्चों के साथ अलग मकान में रहकर उसका दैहिक शोषण करता रहा. इस साल दुर्गेश ने महिला के साथ घर में दीपावली मनाई और 15 नवंबर को घर कोरबा लौट गया. और दूसरी शादी की तैयारी करने लगा यह खबर महिला तक पहुंच गई और उसके बाद उसने पुलिस थाने पहुंचकर फरियाद लगाई मगर कुछ सुनवाई नहीं हो रही थी.

ये भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन की एक गोली

और गुरु रंगे हाथों पकड़ाया

मामला जब धीरे-धीरे सर गर्म हुआ और शिकायत छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को एक्शन लेने का फरमान जारी किया.

इधर दुर्गेश के भाई राजेश ने मोबाइल पर महिला से संपर्क किया और उसे दुर्गेश की शादी तय होने की जानकारी दे कर महिला को दुर्गेश से दूर रहने व रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. दिसंबर के प्रथम सप्ताह 5 तारीख को पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दुर्गेश राठौर के खिलाफ धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया और खुद खबर शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- बर्दाश्त की हद – भाग 1

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला आरोपी दुर्गेश राठौर की बारात कोरबा के खरमोरा स्थित राठौर भवन में गई है. सिविल लाइन पुलिस ने खरमोरा राठौर भवन में दबिश देकर योग गुरू दुर्गेश राठौर को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस दुल्हे को पकड़ने गई, तो उसके घर वालों द्वारा जमकर हंगामा मचाया . भारी मशक्त के बाद सिविल लाइन पुलिस दुल्हा बने दुर्गेश राठौर को हिरासत में ले पायी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...