सवाल

मैं 20 साल की एक खूबसूरत लड़की हूं. मेरा 30 साल के एक शादीशुदा मर्द के साथ चक्कर चल रहा है. हमारा तकरीबन हर रोज जिस्मानी रिश्ता बनता है. पर पिछले कुछ समय से उस का मन मुझ से उखड़ सा गया है. अगर मैं पूछती हूं तो वह टाल जाता है. मैं क्या करूं?

जवाब

बात सिर्फ इतनी सी है कि उस का मन आप से भर गया है. आप के खूबसूरत जिस्म के चप्पेचप्पे से वह मर्द वाकिफ हो चुका है. रोजरोज सैक्स करने से सालभर पुरानी या सालभर  नई कुछ भी कह लें, अपनी बीवी से भी मर्द ऊबने लगता है, तो आप के और उस के रिश्ते का तो कोई नाम ही  नहीं है.

बेहतर होगा कि आप उस पर किसी भी बात के लिए जोर न डालें. मुमकिन है वह अपनी किसी निजी परेशानी में उलझा हो, लेकिन ज्यादा संभावना इस बात की है कि अब वह आप से कन्नी काटना चाहता है. चूंकि जिस्मानी रिश्ता आप की मरजी से बना था, इसलिए आप ज्यादा चूंचपड़ न करें और प्यार से पेश आएं. हां, रोजरोज के सैक्स से बचें.

ये भी पढ़ें- 

सोशल मीडिया और चैटिंग से आज कोई भी अछूता नहीं है. हम सभी किसी न किसी से मैसेज पर बात करते ही हैं. चाहे किसी को आप कितना ही अच्छी तरह से जान लें लेकिन उस की सोशल मीडिया पर मौजूदगी और मैसेज करने का तरीका आप की नजरों में व्यक्ति की एक अलग छवि जरूर बनाता है. मसला किसी अनजान से बात करने का हो तो अधिकतर पहल लड़के ही करते हैं. अधिकतर लड़कियों का यह कहना कि “पहले मैं मैसेज क्यों करूं, वह लड़का है उसे करना चाहिए” आज भी जहा का तहां है. ऐसे में ज्यादातर लड़के बातचीत की पहल करने के लिए मैसेज जरूर करते हैं.

लेकिन, आप को बता दें कि आप के एक मैसेज से ही लड़कियां आप को ‘होट’ से ‘नोट’ की कैटेगरी में चुटकियों में डाल सकती हैं. आप के बात करने का तरीका, मैसेज की भाषा, मैसेज टाइप करने का तरीका यहां तक कि आप किस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं यह भी लड़कियां जज करती हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...