छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट फिनाले विक में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं.

शो के बीते विकेंड के वार में  होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अनाउंसमेंट कर दिया कि जल्द ही शो के 4 फाइनलिस्ट सबके सामने होंगे और बाकी कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएंगे. तो ऐसे में  घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट गेम खेलने में कोई चूक नहीं करना चाहते हैं. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को सवाल-जवाब का टास्क दिया गया. इस टास्क में कंटेस्टेंट को एक-दूसरे से सवाल पूछना था. इस टास्क के दौरान कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक-दूसरे पर जमकर वार किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान ने किया खुलासा, बचपन में हुई थी छेड़छाड़

जिससे दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट हुआ. टास्क के अनुसार जैस्मिन भसीन और अली गोनी कुर्सी पर बैठे हुए थे. तब कविता कौशिक, जैस्मिन से पूछती हैं कि अली गोनी (Aly Goni) की जब शादी होगी तब तुम वहां जूतियां चुराने जाओगी या फिर दुल्हन बनकर जाओगी ?

कविता का यह सवाल सुनकर जैस्मिन का कुछ ऐसा जवाब रहा- ‘वो जब होगी तब देखा जाएगा…’ तो वहीं जब जब कविता कौशिक की बारी आई  तो जैस्मिन भसीन ने उन्हें ‘गुंडी’ कहा.

कविता कौशिक इस टास्क के दौरान कुर्सी पर बैठी तब जैस्मिन भसीन ने कहा, मैंने सुना है कि आप सेट पर बहुत गालियां देती थीं, गालियां तो गुंडे देते हैं इसका मतलब आप भी गुंडी हुईं ?

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल

जैस्मिन भसीन के इस सवाल पर कविता कौशिक ने हंसते हुए कहा,  मैं लोगों को देखकर गाली देती हूं. इस टास्क के दौरान उन दोनों ने एक-दूसरे पर तीखा हमला किया. कविता और जैस्मिन के बीच तीखी बहस हुई.

तो इस टास्क में जैस्मिन और अली की जोड़ी हार गई. और नियम के अनुसार हारने वाली जोड़ी में से एक सदस्य घर से बेघर होगा तो वहीं, दूसरा कंटेस्टेंट इविक्शन के लिए नौमिनेट हो जाएगा.

बिग बौस 14 में शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई टच करता है तो वो डर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...