जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आने लगा है और इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ साथ शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी सुर्खियों में आ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर हफ्ते के अंत में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) स्टेज पर आकर सभी कंटेस्टेंट को गेम को लेकर नसीहत देते हैं और तो और कुछ टास्क के जरिए खूब एंटरटेन भी करते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर एजाज खान को सपोर्ट करते नजर आए असीम रियाज के भाई, जैस्मीन ने लगाया ऐसा आरोप
ऐसे में कई बार सलमान खान (Salman Khan) को कंटेस्टेंट्स के ऊपर गुस्सा भी आ जाता है जिसकी वजह से वे काफी भड़क जाते हैं. जिस दिन सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट्स पर भड़कते दिखाई देते हैं वो एपिसोड कोई भी फैन मिस नहीं करना चाहता. इसी के चलते सीजन के दूसरे वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) में शो के होस्ट का गुस्सा टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) पर बरस पड़ा.
बीते वीकेंड के वार में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें ये बताना था कि निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) में से किसके दिमाग में सबसे ज्यादा कचरा भरा हुआ है. इस दौरान कंटेस्टेंट रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने ये टास्क करने से साफ इंकार कर दिया जिसकी वजह से सलमान खान (Salman Khan) को रूबीना पर काफी गुस्सा आ गया.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार को आया हार्ट अकैट, दिल्ली में कराया भर्ती
ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) रूबीना से ये कहते नजर आए कि “अब हम सारे काम आपसे पूछ कर किया करेंगे क्या” तो इस पर रूबीना ये कहती दिखाई देती हैं कि “क्या अपनी बात रखने पर मुझे डांट खानी पड़ेगी.” इस पर सलमान खान (Salman Khan) गुस्स में बोले कि, “मैडम मैं आपसे बहुत ही तमीज के साथ बात कर रहा हूं. मैं यहां पर कोई कंटेस्टेंट नहीं हूं. आपका व्यवहार बहुत गलत है जो कि आपको बहुत भारी पड़ने वाला है”.
इन सब के बाद फैंस रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के सपोर्ट में उतर आए और सोशल मीडिया पर अपनी अपनी राय देने लगे. फैंस का कहना है कि हर किसी को शो में अपनी बात रखने का हक होना चाहिए. ऐसे में एक फैन ने सलमान खान के ऐसे बीहेवियर को देख कमेंट किया कि, “रूबीना अपनी जगह ठीक है… अगर सलमान आपको कोई कचरा कहे तो आपको कैसा लगेगा… और अपनी ये दादागिरी दिखाना बंद करो… भगवान नहीं हो तुम.”