जब भी मेक-अप की बात आती है तो हर किसी के मन में बस एक ही चीज दौड़ती है और वो ये है कि मेक-अप तो बस लड़कियों के लिए या सेलेब्रिटीज के लिए ही बना है लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है. आज की तारीख में हम कोई स्मार्ट और स्टाइलिश दिखना चाहता है फिर चाहे वे लड़के हों या लड़किया. आमतौर पर लड़के अपने चेहरे पर आए दाग धब्बे और डार्क सर्क्ल्स से परेशान रहते हैं जिसे वे किसी से शेयर नहीं कर पाते.

इस परेशानी की वजह से वे बिना किसी की सलाह लिए गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के पौपुलर एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के कुछ ऐसे टिप्स जो उन्होनें खुद एक इंटर्व्यू के दौरान आम लड़कों के लिए शेयर किए थे जिससे कि किसी को भी कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें- बेटी की पहली माहवारी : मां ने दिखाई समझदारी

यह बात को तय है कि हेवी मेक-अप भले ही आपकी नेच्यूरल स्किन को खराब कर सकते हैं लेकिन बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के अनुसार कुछ ऐसे बेसिक मेक-अप हैं जो कि हर इंसान को समय समय पर करते रहना चाहिए. चलिए जानते हैं वे बेसिक मेक-अप के बारे में-

शीट मास्क (Sheet Mask)

sheet-mask

आपको यह जानकर खुशी होगी कि शीट मास्क आपकी स्किन की सभी लेयर्स को गहराई से डिटॉक्स करता है और सभी प्रकार की गंदगी को बाहर निकालता है. ऐसे में कई लोग चारकोल शीट मास्क (Charcoal Sheet Mask) का भी इस्तेमाल करते हैं जो कि उनकी स्किन को यूवी डैमेज और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचाता है. और तो और चारकोल शीट मास्क स्किन में नमी बनाए रखने में भी मदद करता है.

बीबी क्रीम (BB Cream)

ये भी पढ़ें- कमाल का है गमछा : जब सलमान ने लपेटा था गले में गमछा

लंबे समय तक धूप में रहने वालों के चेहरों पर काले दाग धब्बों की परेशानियां देखने को मिलती हैं जिससे बचने के लिए बीबी क्रीम काफी मददगार साबित होती है. बीबी क्रीम का पूरा नाम ‘ब्लेमिश बाम’ (Blemish Balm) होता है.

कंसीलर (Concealer)

ऑफिस में कंप्यूटर के आगे ज्यादा देर तक काम करते रहने से आंखों के आस पास डार्क सर्क्ल्स की परेशानी बढ़ जाती है जिसे सही करने में कंसीलर काफी मदद करता है. थोड़ा सा कंसीलर लेकर अपने फेस के गहरे रंग वाली स्किन पर लगाएं. इसके बाद कॉटन पैड या रुई के इस्तेमास से इसे अच्छी तरह मिलाएं जिससे आपकी स्किन बाकी स्किन के साथ मैच हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- बने रहें जवां : शान से जिएं जिंदगी

आईब्रो जेल (Eyebrow Gel)

eyebrow

आईब्रे जेल से आप अपनी आईब्रोस को एक स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. लड़कियों के मुकाबले लड़के अपनी आईब्रो पर काफी कम ध्यान देते हैं कि वे भी चाहते हैं कि उनकी आईब्रो अच्छी दिखनी चाहिए तो अच्छी आईब्रो पाने के लिए आप आईब्रो जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...