बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘महानायक’ कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुए रहते हैं. अपनी इस तरह की छवी बनाने के लिए बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कड़ी मेहनत की है और अपनी अपनी इतने सालों की मेहनत से ही उन्होनें ये मुकाम हासिल किया है.
T 3639 – The work routine beginneth .. as does the prep for KBC 12 .. safety , care and precautions all in place .. the World has become a different place .. विश्व एक साथ बदल गया है ! pic.twitter.com/lMkLYcVNsc
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 26, 2020
ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हिना खान, इस ड्रेस में लग रही थीं ‘प्रेग्नेंट’
हाल ही में ऐसी खबरे आई थीं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं तो इसी के चलते उनके फैंस ने उनके पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए काफी प्रार्थना की थी और फैंस की प्रार्थना और विश्वास के चलते ‘बिग बी’ (Big B) और उनके परिवार कोरोना वायरस (Corona Virus) की इस लड़ाई को जीत चुके हैं.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12’ (Kaun Banega Crorepati 12) जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. ऐसे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जो कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर की है जहां वे अपनी हर एक कदम संभल कर रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यूं पहुंची डॉक्टर्स की टीम Bigg Boss 14 के सेट पर ? पढ़ें खबर
T 3640 – चश्मा बदल दिया … !! pic.twitter.com/79VSk7rj73
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 27, 2020
जाहिर सी बात है कि ‘बिग बी’ (Big B) या कोई भी नहीं चाहेगा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी उन्हें दुबारा उन्हें लड़ना पड़े तो ऐसे में सारी सावधानियों का ख्याल रखते हुए वे अपने रिएलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं. शेयर की गई इन फोटोज में ‘बिग बी’ ने ब्लैक कलर की हूडी पहना हुई है और साथ ही मुंह पर मास्क भी लगाया हुआ है. इन फोटोज के कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, “The work routine beginneth.. as does the prep for KBC 12.. safety , care and precautions all in place.. the World has become a different place..”