रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल 20 सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के मेकर्स ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का प्रोमो रिलीज किया जिससे फैंस का उत्साह सांतवे आस्मान पर पहुंच गया.
हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सुपरस्टार और सबके भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ही इस सीजन को होस्ट करने वाले हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि, “मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रशन, देंगे उत्तर मनाते हुए जश्न. अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देंगे 2020 को जवाब.” ऐसे में दर्शकों का शो को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में सबसे सफल और सबसे ज्यादा टीआरपा बटोरने वाला सीजन 13 रहा है तो ऐसे में बिग बॉस के फैंस ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन कौनसे कंटेस्टेंट्स इस बार एंट्री लेने वाले हैं और इसी के चलते कई नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक नाम जो सामने आ रहा है वो है सीरियल “कुमकुम भाग्य” (Kumkum Bhagya) की पौपुलर एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) का.
जी हां खबरों की माने तो एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) को बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए एक्ट्रेस ने बिना देरी किए हामी भर दी है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) टेलिवीजन की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक है और उन्होनें बिग बॉस के लिए अपने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) को भी अलविदा कह दिया है.
ये भी पढ़ें- अब क्या करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ?
इसी के साथ ही एक और नाम जो सामने आ रहा है वो है इंडस्ट्री के पौपुलर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे कुमार जानू (Kumar Janu) का. ऐसा कहा जा रहा है कि सिंगर कुमार सानू के बेटे कुमार जानू को भी बिग बॉस 14 में आने का ऑफर मिला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि मेकर्स बिग बॉस के सीजन 14 को 13वें सीजन जितना सफल बना पाते हैं या नहीं.
View this post on Instagram
This song holds a special place in ALL our hearts. I hope all of you like it. 🙂