टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 11 (Bigg Boss 11) की विनर और जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. पौपुलर सीरियल भाभीजी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था जो कि लोगों ने काफी पसंद किया था. सीरियल भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी ने अपने भोलेपन से लाखों लोगों के दिल जीते थे तो वहीं उनके किरदार ने फैंस की काफी वाहवाई लूटी थी.
ये भी पढ़ें- अब क्या करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ?
आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिसकी हर फोटो हर वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है. एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के फैंस उन्हें इस कदर चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर उन्हें उनके फैंस का जमकर प्यार मिलता है. इन दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
इन फोटोज में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Apke Hain Kaun) की निशा यानी कि एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित (Madhuri Dixit) के अवतार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शिल्पा की इस फोटोज ने उनके फैंस की तो मानो जैसे नींदे ही उड़ा दी हों. इन फोटोज में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की अदाओं की बात करें तो कोई भी उनकी ऐसी अदाएं देख उनका दीवाना बन सकता है और यही वजह है कि उनको इन फोटोज के लिए फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे बहुत ही जल्द सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ सीरियल ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ (Gangs of Filmistan) में दिखाई देने वाली हैं. खबरों की माने तो शिल्पा शिंदे की ये फोटोज ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ (Gangs of Filmistan) के सेट पर की है जिसमें वे फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सुपरहिट गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ पर डांस परफोर्मेंस दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: मेकर्स ने पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया को किया अप्रोच