कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जहां एक तरफ सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद थी तो वहीं दूसरी तरफ अब अनलॉक 1 और अनलॉक 2 के दौरान सरकार द्वारा आई गई नई गाइडलाइंस में काफी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू की जा चुकी हैं. टेलिवीजन इंडस्ट्री में आजकल काफी बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान से लेकर धर्मेंद्र तक इन एक्टर्स ने की फार्मिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पौपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) से करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की जगह करण पटेल (Karan Patel) को रिप्लेस कर दिया गया और अब बारी है दर्शकों के पसंदीदा सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) कि. खबरों की माने ने भाभीजी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) का बहुत ही जल्द रिप्लेसमेंट होने जा रहा है.

जी हां, पिछले कुछ समय से सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपनी पेमेंट्स में हो रही कटौती के चलते नाराजगी जाहिर की थी और तो और कोरोना वायरस आउटब्रेक के कारण उनके बेटे की भी तबियत काफी बिगड़ गई थी जिस वजह से वे काफी चिंतित थीं. सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस सौम्या टंडन ते बदले अब शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया हार्दिक और नताशा की रोमांटिक फोटोज का जादू, फैंस हुए दीवाने

 

View this post on Instagram

 

#savage . . . #saturdayvibes #instamood #black #picoftheday #instapic #saturdaymood #girlboss

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala) on

हालांकि शेफाली जरीवाला ने अब तक इससे जुड़ी कोई अप्डेट नहीं दी है. शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने हाल ही में कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होनें बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. बिग बॉस में भी शेफाली को उनके फैंस ने खूब प्यार दिया था तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब शेफाली जरीवाला हमें सीरियल भाभीजी घर पर हैं में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- सुशांत की लाइफ से इंस्यापर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल

 

View this post on Instagram

 

Let a smile be your umbrella on a rainy day…. . . . #rainyday #rain #happy #wednesday #goodvibes #besafe #picoftheday

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...