COVID-19 के चलते लगाए गए लॉक डाउन में भोजपुरी सिने जगत में सन्नाटा सा छाया हुआ था. इस वजह से शूटिंग बंद होने के चलते ज्यादातर एक्टर्स या तो गांवों में अपना समय बिता रहें थे जिस दौरान वे सब ऑनलाइन ही अपने फैन्स का मनोरंजन करते नजर आ रहें थे, लेकिन जब से अनलॉक-2 की घोषणा की गई है तब से एक बार फिर भोजपुरी सिने जगत में हलचल शुरू हो गई है. अब पहले से बन कर तैयार फिल्मों के फर्स्ट लुक और ट्रेलर लौंच किये जाने शुरू हो चुके हैं. ऐसे में इन फिल्मों से जुड़ी तमाम तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं. जिसे भोजपुरी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है.

anjana-singh

ये भी पढ़ें- प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म Dostana का ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

अनलॉक-2 में ऐसी ही एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें भोजपुरी सिनेस्टार आनंद ओझा (Anand Ojha) हॉट ऐक्ट्रेस माने जाने वाली अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह (Anjana Singh) गुलाबी साड़ी में नजर आ रहीं हैं जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Anand-Ojha

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर आनंद ओझा (Anand Ojha) अंजना सिंह (Anjana Singh) की अपकमिंग फिल्म कुंभ (Kumbh) के सेट पर की है. जो इन दिनों चर्चा का केन्द्र बनी हुई हैं. गुलाबी साड़ी पहनी अंजना सिंह इस तस्वीर में कयामत ढा रहीं हैं, जिनको देख भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा मन ही मन रोमान्टिक हो रहे हैं जो कि इन तस्वीरो में साफ साफ देखा जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

kumbh

वैसे तो यह पहली बार नहीं हुआ है जब इन दोनों की रोमान्टिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केन्द्र बनी है. इससे पहले भी इन दोनों की रोमान्टिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिटोर चुकी हैं.
“प्रज्ञा फिल्मस क्रिएशन” और निर्देशक “मनोज प्रसाद” के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट अंजना सिंह नजर आएंगी. इस फिल्म के अभिनेता आनंद ओझा ने बताया कि फिल्म की कहानी के हिसाब से यह रोमान्टिक पोज फिलमा गया है.

ये भी पढ़ें- क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

उन्होने बताया की मुझे खुशी हैं की दर्शक मुझे अंजना जी के साथ पसंद कर रहे हैं. अंजना सिंह भोजपुरी की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रीयो में शुमार हैं. और तो और आनंद ओझा और अंजना की केमेस्ट्री सेट पर काफी सफल मानी जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...