बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों की सच्चाई सामने आई थीं जो कि इंडस्ट्री के बाहर से आए एक्टर्स को आगे नहीं बढ़ने देते और तो और खुलेआम नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे थे. इसी कड़ी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे लोगों का नाम सामने आया है जो कि सिर्फ और सिर्फ स्टार किड्स (Star Kids) को लेकर फिल्में बनाते हैं और बाहर से आए एक्टर को मौका तक नहीं देते.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- हिना खान की इस फोटो पर फैंस हुए दीवाने, रश्मि देसाई भी हुईं फिदा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से उनके फैंस ने 2 चीज़ों की मांज बहुत जोरों से की थी. एक तो सुशांत के फैंस को ऐसा लगता था कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है तो इसलिए वे सब चाहते थे कि इस केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए और दूसरा सुशांत के फैंस ये चाहते थे कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बननी चाहिए क्योंकि जो भी कुछ उन्होनें इंडस्ट्री में बरदाश्त किया है वो दुनिया के सामने आ सके.

खबरों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के रुप में पौपुलर हुए एक्टर सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं. आपको बता दें कि सचिन तिवारी एक टिक टॉक स्टार (Tik Tok Star) हैं जिन्होनें ऑडियंस में अपनी पौपुलैरिटी हासिल की हुई है. विजय शेखर गुप्ता (Vijay Shekhar Gupta) के प्रोडक्शन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है और इस फिल्म का नाम है “सुसाइड ऑर मर्डर” (Suicide or Murder).

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के हमशक्ल का हुआ निधन, पढ़ें खबर

इस फिल्म का शर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जो कि विजय शेखर गुप्ता के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ है. फिल्म के पहले लुक को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया कि,- “A boy from small town became a Shining Star in the film industry. This is his journey. Introducing Sachin Tiwari as ‘The Outsider’.”

ये भी पढ़ें- शूटिंग शुरू होने से पहले ही रुक गई जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की ये फिल्म, जानें क्या रही वजह

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...