बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने से सभी को गहरा सदमा लगा है. सभी के दिलों में ये सवाल है कि आखिर क्यों सुशांत ने अपने दर्द या अपनी प्रोब्लम किसी के साथ शेयर नहीं की और आत्महत्या कर ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने वाकई में लोगों को हिला कर रख दिया है.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस ने पटना में किया कैंडल मार्च, मांग रहे हैं इंसाफ
ऐसे में इन दिनों बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के असली चेहरे भी सामने आ रहे हैं जिनकी वजह से कुछ सेल्फ मेड एक्टर्स डिप्रेशन का शिकार बन जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से उनके फैंस ने इस मुद्दे को नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा करार कर दिया है जिसमें सबसे ज्यादा नाम जो सामने आ रहा है वो है करण जौहर (Karan Johan) और सलमान खान (Salman Khan) का.
लोगों का ये मानना है कि स्टार किड्स को बड़े ही आराम से फिल्में भी मिल जाती हैं और उन्हें इंडस्ट्री में किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उनके पीछे उनके गोडफादर होते हैं लेकिन जो एक्टर स्ट्रगल करके खुद से वहां पहुंचता है उसे कुछ नामचीन लोगों द्वारा नहीं अपनाया जाता और उनके कहने पर उन्हें काम भी नहीं मिलता.
इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) सामने आई हैं और बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की क्लास लगा रही हैं. संभावना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होनें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का दुख व्यक्त करे हुए कहा कि,- ‘लोग नहीं सोच रहे हैं कि इंडस्ट्री ने एक शानदार कलाकार और बेहतरीन इंसान खो दिया है. जब भी ऐसा कुछ होता है तो लोग कहते हैं कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था लेकिन बहुत कम लोग सोचते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया ?’
ये भी पढ़ें- जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने आगे बताया कि उन्हें एक बड़ी बौलीवुड फिल्म से रातों-रात हटा दिया गया जबकि वे 7 दिन की शूटिंग पूरी भी कर चुकी थीं. संभावना सेठ वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बौलीवुड के जाने-माने लोगों की क्लास लग रही है.