टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 6 (Bigg Boss 6) की ट्रौफी जीतने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) अपने फैंस की काफी फेवरेट रही हैं. उर्वशी ने कई सारे टेलिवीजन सीरियल्स में काम कर अपने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है. आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने स्टार प्लस (Star Plus) के सबके पौपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) में कमोलिका (Kamolika) का रोल निभाया था जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट
इसी के साथ ही उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपने से जुड़ी हर अप्डेट समय समय पर देती रहती हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया दिखने में काफी सुंदर हैं और इस वजह से वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
हाल ही में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. इन फोटोज में उर्वशी ने रेड कलर का स्विम सूट (Swim Suit) पहना हुआ है और वे अपने स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में गर्मियों के खूब मजे ले रही हैं. रेड कलर के स्विम सूट के साथ उन्होनें अपनी आंखों पर धूप से बचने के लिए सन शेड्स (Sun Shades) भी पहने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हो बल्कि इससे पहले भी उर्वशी अपनी ग्लैमरस (Glamourous) फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.
उर्वशी ढोलकिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी और 17 साल की उम्र में उन्होनें 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया था जिनका नाम उन्होनें क्षितिज (Kshitij) और सागर (Sagar) रखा. आपको बता दें, उर्वशी ढोलकिया सिंगर मदर (Single Mother) हैं और उन्होनें अपने बच्चों की देखभाल अकेले ही की है.