भोजपुरी सिनेमा में अपने खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज करनें वाली गुंजन पन्त (Gunjan Pant) अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी वीडियो सौंग (Bhojpuri Video Song) “कसाईल बा कमरिया सड़िया” (Kasail Ba Kamriya Sadiya) में धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं.
इस वीडियो सौंग में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) की औन स्क्रीन केमिस्ट्री खूब जम रही है जो कि दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. इस भोजपुरी गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ड (Khesari Music World) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़े- लालू यादव के भतीजे का गाया कोरोना को लेकर दूसरा गाना भी हुआ वायरल, देखें Video
इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) नें गाया है. इस गाने के लिरिक्स यादव राज (Yadav Raj) नें लिखा है. संगीत की बात करें तो यह आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है. इस एल्बम के वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया (Jitu Bhojpuriya), अरेंजर कैलाश जी व आशीष वर्मा हैं. इसकी संकल्पना सोनू पाण्डेय (Sonu Pandey) की है और कैमरा की जिम्मेदारी बबलू रीमिक्स, धर्मेंद्र, अली नें निभाई है. इस गाने में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी नीलेश सिंह (Nilesh Singh) नें निभाई है. इसका संपादन संपादक संतोष राणा, चंदन प्रजापति नें व डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है.
इस गाने से पहले एक्ट्रेस गुंजन पन्त (Gunjan Pant) ‘सेटिंग करा के जा’ गाने में काजल राघवानी व खेसारीलाल यादव के साथ नजर आई थीं. भोजपुरी बेल्ट में इस गाने को खूब पसंद किया गया था.
इस Lockdown के बीच सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कई Bhojpuri गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें हाल ही में रिलीज हुए गाने ललकी टिकियवा (Lalki Tikiyawa) को खेसारीलाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें गया है. इसके अलावा हाई हील के सैंडिल, कमर लोड सही ना, केस हाई कोर्ट में जाई, सबेरे साड़ी खुलल रहता जैसे तमाम वीडियो सौंग रिलीज हो चुके हैं. जिसे Lockdown के बीच के बीच बार-बार देखा जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें- संभावना का झलका दर्द: ऐसे में कोई बीमार न हो
https://www.youtube.com/watch?v=ZvLBTIv6avY&pbjreload=10
ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल