बौलीवुड फिल्मों के एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहतें हैं. इस Lockdown में वह अपने घर में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहतें हैं. इसको लेकर वह अपने फनी (Funny) वीडियोज शेयर करते रहें हैं. जिसमें वह बर्तन धुलने से लेकर कोरोना को लेकर जागरुक करते नजर आये.
ये भी पढ़ें- Chahatt Khanna ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, डिलीट किया इंस्टग्राम अकाउंट
इसी कड़ी में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह “कबीर सिंह” के लुक में नजर आ रहें हैं. इस वीडियो में वह काफी प्रोफेशनल तरीके से गिटार बजाते नजर आ रहें हैं जिसे लोग काफी एंजौय कर रहें हैं.
इस वीडियो में वह एक रौकस्टार की तरह गिटार बजा रहे थे. लेकिन तभी उनके फोन की घंटी बज उठती है और गिटार से धुन निकलना बंद हो जाता है. ऐसे में और उनकी चोरी पकड़ ली गई क्यों की वह गिटार की धुन को अपने मोबाइल फोन से प्ले कर रहे थे. इस वीडियो में उनके फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. कार्तिक इस वीडियो में जानबूझ कर ऐसा कर रहें थे जिससे वह अपने फैन्स का मनोरंजन कर पायें. उन्होंने पोस्ट किये अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा की “मुझसे नफरत करने वाले तो यही कहेंगे कि मैं सच में गिटार नहीं बजा रहा हूं” (Haters gonna say i am not really playing it).
ये भी पढ़ें- Hina Khan ने खास अंदाज में दी Erica को जन्मदिन की बधाई, शेयर की पुरानी Photos
कोरोना वारियर्स के इन्टरव्यू की चला रहें हैं सीरीज
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) घर में रहते हुए भी अपनें घर के नाम से कोकी पूंछेगा (Koki Poochega) के नाम से वीडियो काल (Video Call) के जरिये कई सेलेब्रिटीज, कोरोना पीड़ितों और कोरोना वारियर्स का इन्टरव्यू ले चुकें हैं जिसके जरिये वह कोरोना से लड़ाई में जीतनें और उससे बचने के टिप्स भी इन लोगों के जरिये अपने फैन्स को दे रहें हैं. इस श्रृंखला में वह चिकित्सक डा. मीमंसा बुच, पुलिसकर्मी मधुरवीना, कोरोना पीड़ित रह चुकी सुमिति सिंह, का इन्टरव्यू करके उनके कोरोना के साथ लड़ाई जीतने की दास्तान को सबके सामनें लाने का काम किया है.
View this post on Instagram
Garam Masala dekho😍 Garam Masala khao 😋 #KokiPoochega | @luke_coutinho | Episode 4 🤫 Out Today !!
View this post on Instagram
#KokiPoochega 🤫 Episode 1 – @sumitisingh One of India’s first Covid-19 survivors.🙏🏻 Link in Bio ▶️
ये भी पढ़ें- धोनी की EX-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस, बिकिनी गर्ल के नाम से हैं फेमस
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नें बौलीवुड में साल 2011 में पदार्पण किया था. उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) थी इसके बाद उन्होंने आकाश वाणी (Aakash Vani), कांची: द अनब्रेकेबल (Kaanchi: The Unbreakable), प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2), गेस्ट इन लंदन (Guest In London), सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety), लुका छुपी (Luka Chhupi), पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) और लव आज कल (Love Aaj Kal) में काम किया. उनकी आने वाली फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ है जिसमें वह कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabbu) के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) में जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) के साथ नजर आयेंगे.