बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) में सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इतना ही नहीं, दर्शकों ने दोनों की जोड़ी का नाम सिडनाज (Sidnaaz) भी रखा है. अब शो खत्म होने के बाद हालांकि शहनाज (Shehnaz) नए शो में नजर आ रही हैं जिसका नाम है मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge). इस शो में वह खुद के लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं. ऐसी खबरें आ रही थी कि शहनाज के इस शो के करने से सिद्धार्थ उनसे नाराज हैं. अब जब सिद्धार्थ से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,- “मैं क्यों नाराज होंउंगा. शहनाज को जो करना है करे. किसी ने उन्हें फोर्स नहीं किया. उनसे पूछा गया था कि क्या वे ये शो करना चाहती हैं. ये एक शो है और इसमें शहनाज ने खुद अपने आपको डाला है.”

ये है सिद्धार्थ का मैरिज प्लान…

 

View this post on Instagram

 

Delhi diaries.. . . #Manthan2020 #Event . . Photography: @pawanraikwar Styled by @saachivj Assisted by @sanzimehta777

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

हाल ही में सिद्धार्थ इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आए और इस दौरान उन्होंने फैन्स से खूब बात की. सिद्धार्थ ने फैन्स से शहनाज से लेकर अपनी शादी तक, सभी सवालों के जवाब दिए.

ये भी पढ़ें- जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

लाइव चैट के दौरान एक फैन ने सिद्धार्थ से शादी का सवाल किया तो उन्होंने कहा, “शादी के बारे में क्या बताऊं. शादी के लिए लड़की चाहिए. अब मैं शीला तो हूं नहीं कि खुद से प्यार करूं.”

फिर दूसरे फैन ने पूछा कि क्या वो अपनी शाादी में शहनाज को बुलाओगे? तो सिद्धार्थ ने कहा, “हां, शहनाज को जरूर बुलाऊंगा. लेकिन पहले शादी होने तो दो.”

शहनाज चाहती हैं सिद्धार्थ को दिल से निकालना…

 

View this post on Instagram

 

#Sidnaaz 🔥🔥🔥

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

शहनाज जो कई बार शो में सिद्धार्थ के बारे में बात करती थीं, वह हाल ही में ये कहती नजर आईं कि वह सिद्धार्थ को दिल से निकालना चाहती हैं. दरअसल हाल ही के एपिसोड में शहनाज सभी के सामने कहती हैं, “मुझसे शादी करोगे टाइटल बहुत बड़ा है. कंटेंट के चक्कर में मैं कुछ भी नहीं करूंगी. सब मुझे यही कहते हैं कि सिद्धार्थ और मेरे बीच जो था वो वन साइडेड था. तो क्या हुआ? अगर वो मुझे प्यार नहीं करता. ये चीज क्लीयर है कि मुझे वो कभी नहीं मिलेगा. लेकिन ये मेरी लाइफ है, मुझे जो करना है मैं करूंगी.”

ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला की बिकनी फोटोज हुईं वायरल, सोशल मीडिया पर ऐसे बना मजाक

फिर शहनाज उनसे शादी करने आए कंटेस्टेंट्स से कहती हैं, ‘मेरे दिल से तो निकालो उसे. मेरे दिल से उसे निकाल कर दिखाओ.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...