स्टार प्लस (Star Plus) का सबसे ज्यादा पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) दर्शकों को दिलों की जान बन चुका है. इस सीरियल ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है और लंबे समय से ये सीरियल दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस सीरियल के सफल होने के पीछे एक कारण है इसकी कहानी और दूसरा सबसे बड़ा कारण है इस सीरियल में लीड रोल निभा रहे कलाकार मोहसीन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi). दर्शकों को मोहसीन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी इतनी अच्छी लगती है कि वे इन दोनो को एक पल के लिए भी एक दूसरे से अलग नहीं देख सकते.

ये भी पढ़ें- शो में आया नया ट्विस्ट, एक बार फिर अलग हुईं कार्तिक-नायरा की राहें

नायरा चाहती है लव-कुश को सजा दिलाना…

 

View this post on Instagram

 

Precap ❣️ #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #kairamilan #kaira #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by shivi ❣️ (@kaira_creation13) on

शो के मेकर्स को इस बात का अच्छे से पता है कि दर्शक कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) की जोड़ी को खूब पसंद करते है तो इस वजह से मेकर्स भी इस बात का पूरा पूरा फायदा उठाते हैं और आए दिन शो में कोई ना कोई नया ट्विस्ट ले आते हैं. हाल ही में शो में ये दिखाया गया था कि नायरा (Naira) लव-कुश (Luv-Kush) को उनके कीए की कड़ी से कड़ी से सजा दिलाना चाहती है जो भी उन्होनें त्रिशा (Trisha) के साथ किया. लेकिन कार्तिक (Kartik) इस बात में नायरा (Naira) के खिलाफ था क्योंकि वे चाहता था कि ये मामला यहीं शांत हो जाए और उसके घर की इज्जत बनी रहे.

ये भी पढ़ें- फिर अलग हुए कार्तिक-नायरा, लव-कुश बने वजह

कार्तिक को हुआ अपनी गलती का एहसास…

इस बात को लेकर सभी के सभी काफी परेशान थे क्योंकि कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) के फैसले अटल थे और दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ खड़े थे. लेकिन बीते एपिसोड में हमने देखा की कार्तिक (Kartik) को अपनी गलती का एहसास हो गया है और इसकी वजह है कायरव (Kairav) का बिगड़ना. दरअसल, लव-कुश (Luv-Kush) की हरकतें देख कायरव (Kairav) भी अब कार्तिक और नायरा के हाथों से निकल चुका है. पिछले एपिसोड में कायरव ने कार्तिक के स्टाफ मेंबर का सिर फोड़ दिया जिसे देख कार्तिक को काफी बड़ा झटका लगा.

ये भी पढ़ें- लव-कुश पर यूं फूटेगा कार्तिक का गुस्सा, घरवालों के खिलाफ जाकर नायरा लेगी ये फैसला

कार्तिक को बदलता देख लव-कुश को उड़े होश…

 

View this post on Instagram

 

Precap ❣️ #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #momo #kairamilan #kaira #yehrishtakyakehlatahai @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by shivi ❣️ (@kaira_creation13) on

इन सब के चलते अब कार्तिक (Kartik) भी यही फैसला लेगा कि वे लव-कुश को उनके कीए की सजा जरूर दिलाएगा और इसी के साथ कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) को इस बात का पता भी चल जाएगा की लव (Luv) ने ही त्रिशा (Trisha) का फोन जमीन के अंदर छिपाया था. कार्तिक (Kartik) का फैसला बदलते देख लव-कुश (Luv-Kush) को काफी बड़ा झटका लगेगा और साथ ही दोनों मिलकर कार्तिक और नायरा को परेशान करने का फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें- जल्द ही सामने आएगी लव-कुश की सच्चाई, त्रिशा देगी कार्तिक-नायरा को ऐसा हिंट

ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि लव-कुश (Luv-Kush) की वजह से कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और क्या कार्तिक-नायरा लव-कुश को सजा दिलाने में कामयाब हो पाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...