बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. जहां एक तरफ फिनाले तक पहुंचने की दौड़ लगी है वहीं दूसरी तरफ घर के सदस्य अपना मनोरंजन भी करते नजर आए.

स्विमिंग पूल में डुबकियां लगाते दिखाई दिए ये कंटेस्टेंट…

जी हां, बीते दिनों घर के कुछ कंटेस्टेंट बिग बौस के घर में बने स्विमिंग पूल में डुबकियां लगाते दिखाई दिए. इन कंटेस्टेंट में से आरती सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा और देवोलीना भट्टाचार्य स्विमिंग पूल में चिल करते नजर आए. थोड़े दिनों पहले जहां माहिरा शर्मा ने शो के अंदर बिकिनी पहनने से इंकार किया था वहीं दर्शकों को माहिरा का स्विमिंग पूल में हौट अवतार देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह पर ये कमेंट, तो भड़के भाई कृष्णा

कूद पड़े सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा…

जब बिग बौस के घर की हसीनाओं ने स्विमिंग पूल के अंदर जाने की पहल की तो सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा इन हसीनाओं को देख खुद को रोक ना पाएं और वे दोनों भी स्विमिंग पूल में कूद पड़े. इसी मौके पर चौका मारते हुए शहनाज गिल ने अपने प्यार पारस छाबड़ा से उन्हें स्विमिंग सिखाने की गुजारिश की और उसी वक्त पारस ने शहनाज का हाथ पकड़ा और फट से उन्हें स्विमिंग सिखाने लगे.

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू की ‘प्रतिबन्ध’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पांस, जानें फिल्म में क्या है खास

शहनाज को स्विमिंग सिखाना पड़ा पारस पर भारी…

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को साथ में स्विमिंग करता देख माहिरा का मुंह बनने में देर ना लगी और पारस को अंदाजा हो गया था कि माहिरा को ये सब बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहे है. जैसे ही पारस ने माहिरा की ओर देखा, उसी वक्त पारस नें शहनाज का हाथ छोड़ दिया और माहिरा की तरफ चल पड़े.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

सिद्धार्थ डे और आरती सिंह ने बिताया अच्छा समय…

बता दें, इन सब के बीच सबसे अच्छी बात जो दर्शकों को देखने को मिली वो ये थी कि, बीते नोमिनेशन टास्क में जहां आरती सिंह और सिद्धार्थ डे के बीच जमकर टकरार हुई थी वहीं ये दोनों भी स्विमिंग पूल में अच्छा समय बिताते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...