बौलीवुड के चौकलेटी बौय कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन लड़कियों के बीच काफी फेमस हैं. कार्तिक आर्यन बेहद अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि फेस्टिव सीजन नजदीक ही है और इन दिनों हमें ये तय करने में काफी मुश्किल आती है कि हमें किस तरह के आउटफिट पहनने चाहिए जिससे हम अपने आस पास वालों को इम्प्रेस कर सकें. फेस्टिव सीजन में देखा गया है कि कार्तिक के ट्रेडिशनल लुक्स काफी चर्चा में हैं तो हम आपको दिखाएंगे कार्तिक के कुछ ऐसे चुनिंदा लुक्स जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

कार्तिक आर्यन का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न…

इस लुक में कार्तिक आर्यन ने पिंक कलर का इंडो वेस्टर्न पहना हुआ है और इस डंडो वेस्टर्न का प्रिंट इतना ट्रेंडी है कि कोई भी इसे ट्राय कर सकता है. इस ट्रेंडी लुक के साथ कार्तिक ने लाइट ब्राउन कलर की धोती पहनी हुई है. इस फेस्टिव सीजन कार्तिक आर्यन के इस लुक को आप जरूर ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

कुर्ता पयजामा लुक…

इस लुक में कार्तिक ने यैल्लो कलर का ट्रेंडी कुर्ता और साथ ही व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस लुक में कार्तिक काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक की तरह डैशिंग दिखना और करना चाहते हैं अपने लुक्स से आस पास वालों को इम्प्रेस तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो

फ्लावर प्रिंट लुक…

इस फ्लावर प्रिंट लुक में कार्तिक ने पीच कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस आउटफिट के साथ कार्तिक का फ्लावर प्रिंट बेस कोट गजब ढ़ा रहा है. इस फेस्टिव सीजन कार्तिक का ये लुक ट्राय कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के

इंडियन लुक…

इस इंडियन लुक में कार्तिक के कुर्ते पयजामे का को क्या ही कहना. इस लुक में कार्तिक नें ग्रीन कलर का प्रिंटेड कुर्ता और साथ ही व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस लुक के साथ कार्तिक ने कुर्ते ते ऊपर दुपट्टा पहना हुआ है जो इस लुक पर चार चांद लगा रहे है. कार्तिक के इस लुक को आप फेस्तिव सीजन में किसी भी दिन ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...