किसी भी महिला के लिए मां बनने का एहसास जिंदगी के हसीन पलों में से एक होता हैं. इसी एहसास को एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक्सपीरियंस कर रही हैं. अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर ‘2.0’ में रोबोट की भूमिका में नजर आईं एमी मां बनने वाली है. इस दौरान वो अपनी प्रेग्नेंसी के हरेक दिन को इन्जौय करती हुई दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर एमी ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटोज शेयर की है जिसमें वो काफी बौल्ड अंदाज में दिख रही हैं. फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. देखिए उनकी फोटोज-

 

View this post on Instagram

 

Goodmorning Paradise ✨

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

ये भी पढ़ें- कपिल के शो में कैटरीना ने लगाएं ठुमके, वायरल हुआ 

फोटो में कैद हर एक लम्हा

एमी अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरी तिमाही में हैं. इस दौरान एमी अपने बेबी के हरेक लम्हे को फोटो में कैद करके रख लेना चाहती हैं शायद यही कारण हैं की एमी सारे पलों को इंस्टाग्रानम पर शेयर कर रही हैं. वो अपनी हरेक सुबह का अच्छे से स्वागत करती हैं और उनकी ये हालिया फोटो इस बात का सबूत है. एमी प्रेग्नेंसी के इस वक्त भी काफी  ग्लैमरस दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

What a spectacular #PronoviasFashionShow Congratulations Amandine and the entire @pronovias team ✨

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

 

View this post on Instagram

 

… coming soon 📸

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में इतनी हौट है ‘प्यार का पंचनामा’ की ये 

फैन फौलोविंग में आगे

सोशल मीडिया में एमी बेहद पसंद करी जाती हैं, अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 7.2 मिलियन फौलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें- हौलीवुड स्टार्स के साथ नजर आएंगे वीर दास…

बिन शादी के प्रेग्नेंसी

बता दे की एमी और उनके बौयप्रैंड ने शादी नहीं की हैं, जब उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आई थी तब  सोशल मीडिया पर ये खबर काफी  चर्चा में थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...