टीवी सेलिब्रिटी कविता कौशिक दर्शकों के बीच चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हैं. पर पिछले कुछ दिनों से वो अपनी रोल की कारण चर्चा में नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हौट फोटो उनकी सुर्खियों का कारण है.
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हौट फोटोज शेयर किया. जिसके बाद फैंस उनकी फोटो से दूर नहीं हो पा रहे. उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों में वो मैट पर वर्कआउट करती हुई दिख रही हैं. तो आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.
View this post on Instagram
Beauty lies in the eyes of the beholder and vulgarity in the mind of the dirty . Quite simple 😊
View this post on Instagram
क्रोध को भीतर रखो तभी एक दिन तांडव कर सकोगे , रोज़ रोज़ अशांति कलेशि मचाते है बुद्धिजीवी नहीं । ❤️
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कविता एक्सरसाइज को ले कर काफी सीरियस होती हैं. वो कभी भी वर्क आउट मिस नहीं करती. इन तस्वीरों में वो बिकनी में दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें : अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हौट अंदाज में दिखें फरहान अख्तर
ये भी पढ़ें : देखिए मलाइका अरोरा का हौट अवतार