Short Story : जय श्री तलाकेश्वराय नम:.

दो नयन खुले, दो दिल टूटे, दो टूटे सपनों ने बिगाड़ किया.

दो निकट दिलों के पथिकों ने,

दूरदूर रहना स्वीकार किया.

सर्वसाधारण व बहुत खास को विज्ञापित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हमारे यहां श्री तलाकेश्वर महाराज की असीम कृपा व महंगाई देवी की अनुकंपा से हमारी गृहस्थी की गाड़ी हिचकोले खाती हुई अंतत: हकीकत की चट्टान से टकरा कर चूरचूर हो चुकी है. इसीलिए हम आप को अपने मंगल तलाकोत्सव की सुमधुर बेला पर सपरिवार आमंत्रित करते हैं.

लोकतंत्र के महान देशसेवक नेताओं के भाषणों से हमारा पेट खाली होने लगा था. फलत: घर में चिकचिक शुरू हो गई थी. यही चिकचिक हमारे तलाक का मुख्य आधार बनी थी और हम आज तलाक महोत्सव मनाने के कगार पर खड़े हैं. कृपया तलाक महोत्सव पर उपस्थित हो कर इस पूर्व दंपती को आशीर्वाद प्रदान कर  अनुगृहीत करें. यह तो आप को पता ही है कि हम पिछले 3 साल से तथाकथित दांपत्य सूत्र में जकड़े हुए थे. एकदूसरे से हम काफी समय से आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. कई बार हम ने छापामार युद्ध किया तो कई बार वाक्युद्ध को आदर्श ऊंचाइयों पर स्थापित किया. कितनी ही बार जूतों व चप्पलों से अस्त्रशस्त्र का काम ले कर आरपार की लड़ाई भी लड़ी. एकदूसरे पर गालीगलौज और लांछन लगाने का कार्यक्रम रच कर इतिहास का निर्माण भी किया. आखिर श्री तलाकेश्वर महाराज की कृपा से दांपत्य सूत्र से आजादी मिल ही गई.

इस मंगल पर्व पर आप पूर्व, अभूतपूर्व वरवधू को अपना मूल्यवान गिफ्ट भेंट कर अपने अमूल्य अश्रु भी अर्पित करें.

तलाक सेरेमनी के कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है :

रस्म नफरत एवं छोटा तलाक बस-अंत पंचमी की रात 12 बजे. तलाक स्थापना की गतिविधि रात 1 बजे होगी. चाक भात एवं जेंट्स सौंग रात 2 बजे. तलाक के सम्मान में भोज कार्यक्रम प्रात: 4 बजे. तलाकदर्शी प्रस्थान प्रात: 5 बजे होगा. गंठजोड़ा टूटन संस्कार 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त. मातमी धुन सुबह 7 बजे 100 सदस्यीय अजंता ब्रास बैंड द्वारा आयोजित की जाएगी.

आदरणीय श्री, श्रीमती और सुश्री, आप को तो मालूम ही है कि जहां 5 वर्ष की सरकार भी 5 माह चलने मात्र से हांफने लग जाती है. जहां नेताओं के वादे फेविकोल के जोड़ लगाने पर भी टूटटूट कर छिन्नभिन्न हो जाते हैं, वहीं हम ने पवित्र स्टोव की आंच के सामने फेरे खाने के बाद भी गृहस्थी की गाड़ी को 3 सालों तक खींचा. इसी दौरान हम ने 2 पुत्री ज्वैलर और 1 पुत्र रत्न को भी उत्पन्न किया. इस बीच आदर्श गृहस्थी संहिता के अनुसार हम ने नियमित रूप से झगड़ाफसाद व्रत का पूर्ण आचरण किया. सुबहशाम आपस में झगड़ने के महत्त्व को बरकरार रखा. रूठने के कार्यक्रम को दैनिक जीवन का रेगुलर फीचर बनाया. इसी वजह से हम ने सात जन्मों तक साथसाथ रहने की जो नेताई कसम खाई थी, उसे सिर्फ 3 सालों में ही पूरा कर लिया. यह हमारी आधुनिक जीवन दर्शन के प्रति गहरी आस्था का प्रमाण सिद्ध हुआ.

एकदूसरे के लिए समर्पित होने का जो आरोप विवाह की दुखद घड़ी पर हम पर लगा था आखिर वह झूठा ही साबित हुआ. एकदूसरे के प्रति बलिदान कर मर- मिटने का आचरण भी मिथ्या ही साबित हुआ. तब आखिर में यह मंगलकारी दिवस तलाक महोत्सव के रूप में हमारे जीवन में उभर कर आया. अत: आप को इस तलाक सेरेमनी पर एक संवेदनशील तलाकदर्शी की भूमिका अदा करनी है. आप कार्यक्रम की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे प्रतिष्ठान, फोन, फैक्स व इंटरनेट से संपर्क साध सकते हैं. हमारे प्रतिष्ठान इस प्रकार हैं : ‘टिक्की आटा चक्की सेंटर, बिन्नी चप्पल भंडार, सिंटू साड़ी कार्नर व अन्य 7 फर्में.’

दलबदलू नेताओं की महान परंपरा को अपने सामाजिक जीवन में उतारते हुए हम ने जीवनसाथी बदलने की ठानी है. अत: हमें अपना तलाक महोत्सव मनाते हुए अत्यंत खुशी हो रही है. कार्यक्रम में समय पर आ कर आप अपना स्थान पहले से ही सुरक्षित कर लें. भीड़ से बचने के लिए हमारा तलाक स्मार्ट कार्ड हमारे प्रतिष्ठानों से प्राप्त कर लें.

होटल स्वर्ण पंख के विशाल आडि- टोरियम में इस मौके पर एक भव्य आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम भी रखा गया है. इस में देश के जानेमाने अभिनेता एवं नेता भावपूर्ण प्रस्तुति देंगे. इसी दौरान एक पारिवारिक मातमी धुन बजा कर तलाक की परंपरा को आदर दिया जाएगा. मातमी सेरेमनी में अपनी उपस्थिति दे कर तलाकोत्सव को आनंदमयी बनाने की कृपा करावें.

कृपया यह ठीक प्रकार से जान लें कि तलाक की शोभायात्रा (तलाकदर्शी) पूर्व समधी श्रीमानजी के घर से वर्मा टै्रवल्स की सुपर डीलक्स कोचों द्वारा सीधे ही होटल स्वर्ण पंख में आएगी. आप अपना कार्यक्रम विवरण तलाक महोत्सव प्रबंध समूह के कंप्यूटर को दे कर महोत्सव की व्यवस्था बनाने में अपूर्व योगदान दे सकते हैं. कृपया तलाक स्मृति चिह्न ग्रहण करने के लिए स्वयं का साधन ले कर आएं. इस मामले में हम तलाक स्मृति चिह्न देने के बाद कुछ भी उलटीसीधी मदद करने में असमर्थ रहेंगे.

उत्तराकांक्षी, पूर्व श्री व श्रीमती के पूर्व दांपत्य बंधन की कष्टमयी निशानी 2 बेटियों एवं 1 बेटे की बालसुलभ मनुहार भी आप को आमंत्रित कर रही है. बाल मनुहार, ‘मेले पापा व पापी के तलाक में आप जलूलजलूल पधालना जी-टिक्की, बिन्नी व सिंटू.’

आशा है आप इस पावन महोत्सव पर पधार कर इसे एक ‘वेल टनाटन डे’ बनाएंगे. आप के दर्शनों के प्यासे निवर्तमान श्री व श्रीमती. पूर्व दंपती एवं एकदूसरे के खून के प्यासे.

भेजा है तलाक निमंत्रण प्रियतम तुम्हें बुलाने को.

हे गृहस्थी के खींचनहार आप भूल न जाना आने को.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...