वैसे तो निधि झा अपनी भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष’ में हीरो की बेटी का किरदार निभा रही हैं पर वे हीरोइन के किरदार निभाने को भी तैयार हैं.
फिल्मी परदे पर बिहार की बेटियों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी सिलसिले में निशा झा का नाम तेजी से ऊपर उठ रहा है.
निशा झा ने भोजपुरी की फिल्म ‘संघर्ष’ में खेसारीलाल यादव की बेटी का किरदार निभाया है. वे मूलत: दरभंगा जिले से आती हैं, मगर अभी दिल्ली में रहती हैं और 12वीं जमात में पढ़ती हैं. ऐक्टिंग करने का शौक उन को अपनी मां सुधा झा से मिला है, जो खुद भी एक थिएटर आर्टिस्ट हैं.
इस से पहले निशा झा स्वरा भास्कर के साथ हिंदी फिल्म ‘अनारकली औफ आरा’ में भी नजर आ चुकी हैं.
निशा झा पराग पाटिल के डायरैक्शन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष’ को अपनी पहली फिल्म मानती हैं. ऐक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने की ख्वाहिश रखने वाली निशा झा को बचपन से अदाकारी करने का शौक था. वे अपनी मां की अदाकारी को देखते हुए बड़ी हुई हैं और मां के काफी करीब हैं.
निशा झा कहती हैं कि ऐक्टिंग उन के लिए जुनून है, इसलिए वे बस अच्छी कहानी वाली फिल्मों में काम करने की तमन्ना रखती हैं. वे हिंदी और भोजपुरी समेत किसी भी बोली या भाषा की फिल्म में काम कर सकती हैं.
निशा झा ने फिल्म ‘संघर्ष’ के बारे में बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए पराग पाटिल ने तलाशा है. फिर निशा ने फिल्म की कहानी सुनी और जब उन्हें लगा कि फिल्म की कहानी अच्छी है, तब उन्होंने हामी भी भर दी.
इस फिल्म में निशा झा खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की बेटी के किरदार में हैं. उन्हें अपने किरदार पर गर्व है और वे कहती हैं कि आज भी वे अपनी मां से काफी जुड़ी हुई हैं.
निशा झा अभी बिहार में नहीं रहती हैं मगर बिहार से उन का लगाव कम नहीं हुआ है. वे कहती हैं कि बिहार उन के दिल में है और वे बिहार से प्यार करती हैं. उन्हें बिहार के लोगों की मासूमियत बेहद अच्छी लगती है.
निशा झा को भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पसंद हैं और बौलीवुड में उन की रोल मौडल ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. इस के अलावा डांस करना उन की हौबी है और वे डांस में माधुरी दीक्षित को अपना रोल मौडल मानती हैं.