बौलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल भले ही पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह किसी न किसी कौन्ट्रोवर्सी के चलते लाइमलाइट में आ ही जाती हैं. वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं. लोग उनकी ऐसी तस्वीरों को लेकर मजाक बनाते हैं.
Thank u @subisamuel for another super creative picture from our recent photoshoot
pic.twitter.com/i8rkhesTVB
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 23, 2018
हालांकि अमीषा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह अपनी हौट एंड सेक्सी फोटोज सोशल मीडिया पर समय समय पर शेयर करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी एक बेहद बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
Black magic
pic.twitter.com/PATgO0gTq2
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 20, 2018
वह अपनी लेटेस्ट हौट तस्वीर की वजह से एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर कर अपने फौलोअर्स से पूछा कि उनका लेफ्ट प्रोफाइल अच्छा है या राइट. बस फिर क्या था लोगों ने ऐसे ऐसे कमेंट्स कर दिए कि सब ट्विटर पर हैरान हो गए. उनकी इस तस्वीर पर कई लोगों ने उनकी तारीफ को तो कई लोगों ने उनकी उम्र को लेकर ही उन्हें ट्रोल कर दिया.
Here’s another picture from the fun shoot with @subisamuel just 5 days ago .. SUBI I just loveee shooting with you
pic.twitter.com/sDK0fJLrqV
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 21, 2018
हद तो तब हो गई जब कुछ यूजर्स ने उन पर काफी भद्दे कमेंट्स कर दिए. हालांकि कई लोगों ने इसका विरोध भी किया है. उनकी इस तस्वीर पर आए कमेंट्स से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस इतनी तेज हो गई कि अमीषा पटेल की तस्वीर कुछ देर में ही वायरल हो गई. ऐसा पहली बार नहीं है जब अमीषा ट्रोलर्स के निशाने पर आई हों. इससे पहले भी अमीषा अपने हट फोटोशूट और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर लोगों से काफी कुछ सुन चुकी हैं.