भारत की एक मात्र प्लेब्वौय मौडल और बौलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा कई बार कौन्ट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं लेकिन इस बार वह काफी अलग कारण से चर्चाओं में हैं. दरअसल, शर्लिन ने हाल ही में खुद को एक कार गिफ्ट की है. उनके द्वारा किया गया यह काम वाकई में सराहनीय है.
शर्लिन ने अपने लिए जो कार खरीदी है उसकी कीमत 87 लाख रुपए है. शर्लिन ने अपनी नई कार के साथ कई सारी फोटो और वीडियो शेयर की हैं.
शर्लिन द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में इस कार को खरीदने के बाद उनकी खुशी का साफ पता चल रहा है. इस वीडियो में जब एक रिपोर्टर उनसे कार को लेकर सवाल करती हैं तो वह जवाब देने से पहले ही नाचने लगती हैं और कहती हैं कि मैं ऐसा पूरा दिन कर सकती हूं.
बता दें, शर्लिन चोपड़ा का जन्म 11 फरवरी 1984 को हैदराबाद में हुआ था. वह भारत की पहली ऐसी मौडल है जिन्होंने प्लेब्वौय मेगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. उन्होंने अपने बौलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म टाइमपास से की थी. जिसके बाद उन्होंने कई क्षेत्रिय फिल्मों में भी काम किया. हालांकि, उन्हें बौलीवुड में सफलता नहीं मिली.
VIDEO : हैलोवीन नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.