बौलीवुड अदाकरा दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहती हैं. वो अक्सर ही अपने हौट और बोल्ड फोटोज और वीडियो को शेयर कर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर ऐसा लगता हे कि वह शायद अब एक्शन में भी अपना हाथ आजमाना चाहती हैं.
ऐसा हम इसलिए कह रह हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह डांस नहीं बल्कि स्टंट करती नजर आ रही हैं और वो भी पानी में. स्टंट भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि बेहद ही जानदार. जी हां दिशा ने स्विमिंग पूल में हैंड स्टैंड किया है.
आप देखेंगे कि किस तरह बड़े ही आराम से वह स्विमिंग पूल में फ्लिप करती हैं और हाथों के बल खड़ी हो जाती हैं. दिशा पाटनी के इस हैरतअंगेज कारनामे को देख जहां लोगों के पसीने छूट गए हैं, वहीं दिशा सभी से पूछ रही हैं कि उनकी तरह यह हैंडस्टैंड कौन कर सकता है?
भले ही टाइगर और दिशा ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात ना की हो, लेकिन दिशा के इस स्टंट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसकदर टाइगर श्रौफ के प्यार का खुमार दिशा चढ़ रहा है. अब देखना यह होगा कि दिशा के इस अंडरवॉटर हैंडस्टैंड पर टाइगर की क्या प्रतिक्रिया होगी.
VIDEO : पीकौक फेदर नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.