‘बिग बौस सीजन 9’ में नजर आईं एक्ट्रेस नोरा फतेही ने फिल्म ‘बाहुबली’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. नोरा ने बिग बौस से काफी सुर्खियां बटोरीं थी और शो में उन्होंने अपने डांस का हुनर भी दिखाया था. जिसके बाद से ही नोरा सोशल मीडिया पर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसके बाद हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह डबल रोल में नजर आ रही हैं. वह एक मां और बेटी बनी दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, नोरा इस वीडियो में मां और बेटी बनी हुई हैं और वह एक बेहद फनी अंदाज में दिख रही हैं. वीडियो में मां उनको शादी के लिए लड़कों की तस्वीरें दिखाती हैं लेकिन नोरा मना कर देती है लेकिन इसके बाद वीडियो में जो होता है उसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसलिए देर मत कीजिए और यह वीडियो देखिए-
हालांकि, यहां आपको यह भी बता दें कि यह नोरा का एक पुराना वीडियो है जो उन्होंने काफी वक्त पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वहीं फिल्मों की बात करें तो इस साल की शुरुआत में नोरा फिल्म ‘माई बर्थडे सौन्ग’ में नजर आईं थी.
नोरा बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है, यह अक्सर अपने डांस वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, कुछ वक्त पहले नोरा एमटीवी ट्रोल पुलिस में गई थीं. यह शो ट्रोलर्स को मद्देनजर रखकर बनाया गया है. यहां नोरा को ट्रोल करने वाले एक शख्स को बुलाया गया था लेकिन उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था तभी नोरा वहां आती हैं और फिर क्या थोड़ी देर बाद बातों बातों में नोरा उस ट्रोलर की क्लास लगा देती हैं और बहुत ही ज्यादा डांटती हैं क्योंकि उस शख्स ने नोरा के पैरों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.
VIDEO : कलरफुल स्ट्रिप्स नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.