बॉलीवुड के सितारों की लाइफस्टाइल और निजी जीवन से जुड़ी बातों को लेकर उनके प्रशंसक हमेशा ही उत्सुक रहते हैं. ये सितारे दुनिया भर में अपने प्रशंसकों के लिए रोल मॉडल तो हैं, पर अब सेलेब्रिटीज भी होते तो इंसान ही हैं और सामान्य इंसानों की तरह ही ये सितारे भी कई चीजों को लेकर पैशेनेट होते हैं. क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजो को लेकर स्टार्स की आदतें भी बड़ी अजीबोगरीब होती हैं.
- सनी लियॉन
अभिनेत्री सनी लियॉन सफाई को लेकर बहुत पागल हैं. उन्हें हर 15 मिनट में अपने पैर धोने की आदत है. वो कई बार अपनी इस आदत के चलते अपने शूट्स के लिए भी लेट हो जाती हैं.
- करीना कपूर
करीना कपूर की इस आदत से शायद कई लोग खुद को जोड़ कर देख पाएंगे. करीना को अपने नाखूनों को बड़ा करने में बड़ा संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें नाखून चबाने की पुरानी आदत है और इस वजह से वे उन्हें कभी बड़ा ही नहीं होने देती.
- दीपिका पादुकोण
दीपिका की ये आदत बेहद अजीबोगरीब कही जा सकती है. दरअसल खाली समय में दीपिका कई बार लोगों को देखते हुए उनके बारे में मन ही मन कहानियां गढ़ने लगती हैं और ऐसा अक्सर वे फ्लाइट लेने के दौरान करती हैं.
- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा अपनी निजी जिंदगी में काफी अनुशासित रहती हैं और वे कभी नियमों का उल्लंघन करना पसंद नहीं करती हैं. उनके बारे में ये बात खास है कि उन्हें जूतों से बेहद लगाव है. उनके पास 80 से ज्यादा डिजाइनर शूज हैं, जो अलग-अलग ब्रांड्स और अलग अलग रंगो के हैं.
- सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के शौक भी नवाबी हैं. उनके बाथरूम में एक लाइब्रेरी और फोन एक्सटेंशन भी मौजूद है. दरअसल सैफ के लिए उनका बाथरूम एक घर की तरह ही है. वे यहां घंटो बिता सकते हैं.
- अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दो घड़ियां पहनते हैं. वे ऐसा खास कर तब करते हैं, जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय विदेश में यात्रा कर रहे होते हैं और उन्हें अलग-अलग टाइम जोन का ध्यान रखना पड़ता है.
- विद्या बालन
सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के युग में विद्या बालन एक अपवाद हैं. उन्हें अपना फोन इस्तेमाल करना पसंद नहीं है. वे इसे कई-कई दिनों तक चेक नहीं करती हैं और इस वजह से उनके कई इवेंट्स भी मिस हुए हैं.
- सलमान खान
दबंग सलमान खान के पास साबुनों का एक बड़ा कलेक्शन है. उनके पास डिजाइनर साबुनों से लेकर हर्बल, एरोमैटिक जैसे अलग-अलग प्रकार के साबुन मिल जाएंगे. भई, अजब है पर शौक है.
- शाहरुख खान
शाहरुख खान को जींस और फुटवियर बेहद पसंद आते हैं. वे खुद कह चुके हैं कि वे कई बार अपने जूतों को पहने हुए ही सो जाते हैं. क्या आप जानकते हैं कि उनके पास 1500 से ज्यादा जींस का भी कलेक्शन है.