Asia Cup 2025 में बीती रात भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे कर शानदार जीत दर्ज की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. आम लोगों से ले कर बौलीवुड सितारे तक सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच अमिताभ बच्चन की पोस्ट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी शोएब अख्तर पर मजेदार तंज कसते हुए लिखा, ‘जीत गए. अच्छा खेले ‘अभिषेक बच्चन’ …उधर जबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग, बौलिंग, फील्डिंग, लड़खड़ा दिया दुश्मन को. बोलती बंद. जय हिंद. जय भारत.’
T 5516(i) – जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played ‘Abhishek Bachchan’ .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !!
बोलती बंद !!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2025
दरअसल, शोएब अख्तर से मैच शुरू होने से पहले एक बड़ी गलती हो गई थी. टीवी शो में पाकिस्तान की रणनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया था. इस गलती पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन का जम कर मजाक उड़ाया और अब अमिताभ की चुटकी ने इसे और मजेदार बना दिया है.
शोएब अख्तर ने टीवी शो में बातचीत के दौरान कहा, “अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को आउट कर देगी तो मैच पर उन की पकड़ मजबूत हो जाएगी, क्योंकि इंडिया का मिडिल और्डर खास नहीं खेल पा कर रहा.”
शोएब अख्तर की इस बात को सुन कर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. पास बैठी महिला ने तुरंत उन्हें सुधारते हुए कहा “अभिषेक शर्मा.”
इस पर शोएब अख्तर ने पलट कर पूछा, “तो मैं क्या कह रहा हूं?” लेकिन अगले ही पल उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलती से अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया है.
इस गड़बड़ी पर खुद अभिषेक बच्चन ने भी मजे लिए. उन्होंने शोएब अख्तर को जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सर, पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि मुझे नहीं लगता पाकिस्तानी टीम ऐसा कर पाएगी. वैसे भी मैं तो क्रिकेट अच्छा खेलता ही नहीं हूं.’
इस मजेदार नोकझोंक ने फैंस का खूब ऐंटरटेन किया और सोशल मीडिया पर चर्चा छा गई. Asia Cup 2025