Sexual Blackmail: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 19 साल की लड़की हूं और दिल्ली के एक कालेज में पढ़ती हूं. मेरे परिवार वाले हिमाचल प्रदेश में रहते हैं. मैं दिखने में बेहद ही फिट और सैक्सी हूं. मेरे घर वाले ज्यादा अमीर नहीं हैं, तो मुझे काफी कम पौकेटमनी मिलती है जिस में दिल्ली जैसे शहर में मुश्किल से ही गुजारा हो पाता है. मेरी एक फ्रैंड है, जो हर रोज घूमने निकल जाती है और हर दूसरे दिन महंगीमहंगी चीजों की शौपिंग करती है. उस के घरवाले भी ज्यादा अमीर नहीं हैं. जब मैं ने उस से पूछा कि वह इतना सब कैसे अफोर्ड कर पाती है, तो उस ने बताया कि वह बड़े घर के अमीर लड़कों के साथ सैक्स करती है और बदले में उन से पैसे लेती है. मुझे काफी अजीब लगा, लेकिन फिर मैं ने सोचा कि अगर ऐसा करने से मेरी लाइफस्टाइल सुधर सकती है, तो क्यों न मैं भी ट्राय करूं. मैं ने एक अमीर लड़के से बात करनी शुरू की और जब उस ने मेरे साथ फिजिकल संबंध बनाने को कहा, तो मैं ने उसे बोला कि उसे इस के बदले मुझे पैसे देने होंगे. वह मान गया और हमारे बीच संबंध भी बन गए, लेकिन उस लड़के ने मेरी वीडियो बना ली और अब वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है कि मुझे उस के साथ यह सब बारबार करना होगा. मैं पहली बार ही यह सब कर के फंस गई हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

जवाब –

आप की बातों को सुन कर मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है कि चंद पैसों के लिए कैसे शरीफ लड़कियां भी अपनी इज्जत बेचने लग गई हैं. आप को एक बार अपने परिवार वालों के बारे में तो सोचना चाहिए था कि ज्यादा पैसा न होने के बावजूद भी वे आप को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं और यह उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि उन की बेटी दिल लगा कर पढ़ाई कर रही होगी. जब उन्हें पता लगेगा कि उन की बेटी पढ़ाई के अलावा यह सब कर रही है, तो सोचिए उन पर क्या बीतेगी.

जो हो गया सो हो गया और यह अच्छा हुआ कि आप को पहली बार में ही समझ आ गया कि यह काम कितना जोखिम भरा हो सकता है. अब आप को सीधा पुलिस के पास जाना है और उस लड़के के खिलाफ कंपलेंट करनी है कि वह आप को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस के पास जाने के लिए आप को बिलकुल डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस सिच्युएशन में पुलिस ही आप की मदद कर सकती है.

सब से पहले आपको उस लड़के के खिलाफ सबूत इकट्ठे करने होंगे जैसे कि उस के मैसेज या कौल रिकौर्डिंग्स और सुबूत मिलते ही आप को पुलिस को सारी बात बता देनी है. पुलिस उस लड़के के पास से आप की वीडियो डिलीट कराने में भी मदद करेगी. लेकिन ध्यान रहे, आगे से आप को ऐसी चीजें कभी नहीं करनी हैं, क्योंकि इस का परिणाम बहुत बुरा हो सकता है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Blackmail

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...