Sexual Relationship: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं 20 साल का हूं और दिल्ली का रहने वाला हूं. मेरे पिताजी का देहांत हुए 2 साल हो चुके हैं और तभी से मैं और मेरी मां ही घर में रहते हैं. मैं सुबह कालेज जाता हूं और शाम तक घर लौटता हूं. एक दिन मुझे कालेज से घर जल्दी आना पड़ा तब मैं ने देखा कि हमारे घर में एक और आदमी मौजूद था जो मेरी मां के कमरे में ही आराम से बैठा था. मुझे अजीब लगा क्योंकि मैं ने उस आदमी को पहली बार देखा था और जब मैं ने अपनी मां से उस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे उन के दोस्त हैं. धीरेधीरे उस आदमी का हमारे घर में रोज का आनाजाना होने लगा और एक दिन जब मैं गलती से बिना दरवाजा खटखटाए मां के कमरे में घुसा तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गया. उस आदमी ने मेरी मां को गले लगाया हुआ था और वे दोनों आराम से बिस्तर पर लेटे हुए थे. मुझे बहुत गुस्सा आया, लेकिन मैं कुछ कर नहीं सका. आप ही बताइए मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
आप को शायद यह बहुत अजीब लग सकता है क्योंकि वे आप की मां हैं और आप के पिताजी का देहांत हुए 2 साल हो चुके हैं, तो ऐसे में आप को अपनी मां के प्रति गलत विचार आ रहे होंगे जो कि बिलकुल स्वाभाविक है, लेकिन आप एक बार ठंडे दिमाग से सोचिए कि वे आप की मां होने से पहले एक औरत हैं और हर इनसान के अंदर अपनी इच्छाएं होती हैं.
मैं यह नहीं कह रहा कि वे पूरी तरह से ठीक हैं पर वे अपनी जगह गलत भी नहीं हैं. आप के पिताजी के जाने के बाद ऐसा नहीं है कि उन की जिंदगी ही खत्म हो गई है. सैक्स की इच्छा सब के अंदर होती हैं और हो सकता है वे अपने पति के जाने से काफी अकेली पड़ गई हों तो ऐसे में अपनी तनहाई को दूर करने के लिए आप की मां ने ऐसा कदम उठाया हो.
आप ने जो देखा उसे एक बुरा सपना समझ कर भूल जाइए और कोशिश कीजिए कि अपनी मां से इस तरह की कोई बात न करें जिस से आप दोनों को शर्मिंदा होना पड़े. रिश्तों की अपनी एक मर्यादा होती है. अगर आप की मां को पता है कि आप ने उन्हें उस हालत में देख लिया है तो हो सकता है कि वे दोबारा यह सब घर में न करें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Relationship